हैमिल्टन की जीत से एफवन में खिताबी जंग बनी रोचक, टक्कर की होगी आखिरी रेस
जेद्दा। मौजूदा चैंपियन लुईस हैमिल्टन ने सऊदी अरब ग्रां प्री जीतकर अंतिम रेस से पहले मैक्स वर्सटाप्पन के साथ फार्मूला वन खिताब की दौड़ रोचक बना दी। इन दोनों प्रतिद्वंद्वी ड्राइवर के अब समान अंक हैं और ऐसे में अबुधाबी में होने वाली आखिरी रेस में वे खिताबी दौड़ में एक दूसरे को पीछे छोड़ने …
जेद्दा। मौजूदा चैंपियन लुईस हैमिल्टन ने सऊदी अरब ग्रां प्री जीतकर अंतिम रेस से पहले मैक्स वर्सटाप्पन के साथ फार्मूला वन खिताब की दौड़ रोचक बना दी। इन दोनों प्रतिद्वंद्वी ड्राइवर के अब समान अंक हैं और ऐसे में अबुधाबी में होने वाली आखिरी रेस में वे खिताबी दौड़ में एक दूसरे को पीछे छोड़ने का प्रयास करेंगे। हैमिल्टन अपने आठवें जबकि वर्सटाप्पन पहले खिताब की कवायद में हैं।
हैमिल्टन ने लगातार तीसरी रेस जीतकर अपने अंकों की संख्या वर्सटाप्पन के समान 369.5 पर पहुंचा दी है। ब्रिटेन का यह ड्राइवर अब आठवां खिताब जीतने और माइकल शूमाकर से आगे निकलने के करीब पहुंच गया है।
यह भी पढ़े-
IND vs NZ 2nd Test: मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराया, बनाया शानदार रिकॉर्ड
