CDS Bipin Rawat Death: कल दिल्ली कैंटोन्मेंट में होगा सीडीएस के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार, दुर्घटनास्थल स्थल पर पहुंची फॉरेंसिंक टीम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका का अंतिम संस्कार शुक्रवार को होगा। बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम तक जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंच जाएगा। इसके बाद शुक्रवार सुबह उन्हें जनरल रावत के घर पहुंचाया जाएगा। इसके बाद दोनों …

नई दिल्ली। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका का अंतिम संस्कार शुक्रवार को होगा। बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम तक जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंच जाएगा। इसके बाद शुक्रवार सुबह उन्हें जनरल रावत के घर पहुंचाया जाएगा। इसके बाद दोनों के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार दिल्ली कैंटोन्मेंट में होगा। इससे पहले सीडीएस और उनकी पत्नी की शवयात्रा को भी कामराज मार्ग से बरार चौराहे तक लाया जाएगा।

हादसे पर आज बयान देंगे रक्षामंत्री
उधर, देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज संसद के दोनों संदनों में हादसे पर बयान देंगे। बताया जा रहा है कि राजनाथ सिंह सुबह करीब 11 बजे लोकसभा पहुंचेंगे उसके बाद राज्यसभा में भी जाकर बयान देंगे।
दुर्घटनास्थल की जांच के लिए पहुंची फॉरेंसिक टीम
एक तरफ जहां उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली लाने की तैयारी चल रही है, वहीं, दूसरी ओर तमिलनाडु फोरेंसिक विज्ञान विभाग की टीम कुन्नूर के कैटरी के पास हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना स्थल पर पहुंच चुकी है। इस टीम का नेतृत्व फॉरेंसिक विज्ञान विभाग के निदेशक श्रीनिवासन कर रहे हैं। फॉरेंसिंक टीम जांच पड़ताल के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

धीरे-धीरे आने लगी थी बुरी खबरें
दअरसल, तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार दोपहर करीब 12:20 बजे CDS जनरल बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर में जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत सेना के 14 लोग सवार थे। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। इससे पहले बुधवार दोपहर तक खबरें आती रही कि हादसे में घायल हुए कुछ लोगों को गंभीर हालत में वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया। जहां से करीब साढ़े पांच घंटे तक जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की गंभीर रूप से घायल होने की खबरें आती रहीं। मगर अचानक से उनकी मौत की खबर भी आ गई। जिसके बाद पूरा देश सन्न रह गया। आखिरकार धीरे-धीरे उनकी मौत की पुष्टि भी हो गई। प्रधानमंत्री समेत अन्य लोगों ने भी ट्वीट कर उनकी मौत की जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें…

CDS Bipin Rawat Death: दुर्घटना के बाद गायब हो गया ब्लैक बॉक्स, रक्षा अधिकारियों ने 1 किलोमीटर तक खंगालना शुरू किया इलाका

संबंधित समाचार