बरेली: एयरपोर्ट पर नौकरी का झांसा देकर भाई-बहन से 1.55 लाख की ठगी
बरेली, अमृत विचार। एयरपोर्ट पर नौकरी के नाम पर सफाई कर्मचारियों से 12 लाख की ठगी का मामला सामने के बाद भाई-बहन भी इसी तरह की ठगी का शिकार हुए हैं। एयरपोर्ट पर नौकरी लगवाने के नाम पर एक जालसाज ने उनसे लाखों की ठगी कर ली। इसके बाद रकम देने से मना कर दिया। …
बरेली, अमृत विचार। एयरपोर्ट पर नौकरी के नाम पर सफाई कर्मचारियों से 12 लाख की ठगी का मामला सामने के बाद भाई-बहन भी इसी तरह की ठगी का शिकार हुए हैं। एयरपोर्ट पर नौकरी लगवाने के नाम पर एक जालसाज ने उनसे लाखों की ठगी कर ली। इसके बाद रकम देने से मना कर दिया। भाई-बहन ने जब इसका विरोध किया तो जालसाज धमकियां देने लगा। कुछ दिन पहले मामला पुलिस चौकी पहुंचा तो ठग ने रुपये देने की बात कही लेकिन मुकर गया। पीड़ित पक्ष ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की है।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र निवासी युवती ने बताया कि उसकी मां इज्जतनगर स्थित एक निजी अस्पताल में नर्स है। करीब तीन साल पहले अस्पताल में एक व्यक्ति पत्नी का इलाज कराने पहुंचा था। इस दौरान मां से उसकी जान-पहचान हो गई। बातचीत के दौरान जालसाज ने उन्हें एयरपोर्ट अधिकारियों से अच्छी जान-पहचान होने की बात कह युवती और उसके भाई की नौकरी एयरपोर्ट पर लगवाने का झांसा दिया। जालसाज ने नौकरी लगवाने के लिए 6 लाख रुपये मांगे।
इस पर भाई ने साल 2017 में 85 हजार रुपये की रकम ठग को दे दी। कुछ दिनों बाद जालसाज ने महिला पद पर कर्मचारी की जरूरत होने की बात कहते हुए युवती की नौकरी का भी झांसा दिया। नौकरी के लालच में 70 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिए भुगतान कर दिए। रकम देने के काफी दिनों बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो जालसाज ने टालमटोल करना शुरू कर दिया। इसका विरोध हुआ तो ठग ने जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी।
कुछ दिनों बाद जब मामला मठ की चौकी में पहुंचा तो पुलिस के सामने लिखित रूप से जालसाज ने 15 सितंबर को पीड़ित पक्ष से ली गई एक लाख 55 हजार की रकम वापस करने का वादा किया। बावजूद रुपये वापस नहीं किए। इसके बाद ठगी का शिकार हुए भाई-बहन महिला कर्मचारी के साथ शुक्रवार को कोतवाली पहुंचे और मामले की शिकायत की।
पहले भी एयरपोर्ट पर नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी कर चुके जालसाज
एयरपोर्ट पर नौकरी के नाम पर ठगी का यह कोई पहला मामला नहीं है। पहले भी इसी तरह जालसाज लाखों की ठगी की कर चुके हैं। कुछ माह पहले बारादरी क्षेत्र के एक व्यक्ति की ओर से बारादरी थाने में दो लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उस समय भी जालसाजों ने आईवीआरआई के पूर्व सफाई कर्मी और उसके करीब 70 साथियों को एयरपोर्ट पर नौकरी दिलवाने के नाम पर 12 लाख की ठगी को अंजाम दिया था।
मामले में जालसाजों द्वारा फर्जी आईकार्ड भी मुहैया कराए गए थे। वहीं ज्वाइनिंग के दिन पीड़ित जब एयरपोर्ट पहुंचे तब उन्हें अपने साथ हुई ठगी का पता चला था। इसके बाद एसएसपी से शिकायत के बाद बारादरी पुलिस ने जालसाजों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।
