लखनऊ: अभ्यर्थियों ने मंत्री के आवास का किया घेराव, जानें क्यों…
लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में शिक्षक के खाली पड़े 1 लाख 37 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को डालीबाग स्थित बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी के आवास का एक बार फिर घेराव किया। इसमें डीएलएड प्रशिक्षु भी शामिल हुए। अभ्यर्थी मंत्री आवास परिसर में जैसे ही प्रवेश …
लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में शिक्षक के खाली पड़े 1 लाख 37 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को डालीबाग स्थित बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी के आवास का एक बार फिर घेराव किया। इसमें डीएलएड प्रशिक्षु भी शामिल हुए।
अभ्यर्थी मंत्री आवास परिसर में जैसे ही प्रवेश पुलिस ने उन्हें बाहर निकाल कर मुख्य गेट बंद कर दिया। इस दौरान कई अभ्यर्थियों से पुलिस कर्मियों के बीच धक्कामुक्की भी हुई। इससे नाराज अभ्यर्थी गेट के समक्ष धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ राम राज्य का दावा कर रही है तो दूसरी तरफ युवाओं को रोजगार देने के बजाय लाठियों से पीटा जा रहा है।
डीएलएड संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रजत सिंह ने बताया कि बीते तीन वर्षों से डीएलएड प्रशिक्षुओं की कोई भर्ती नहीं हुई है। जबकि सरकार ने वादा किया था कि बेसिक शिक्षा विभाग में हर साल भर्ती होगी। प्रशिक्षुओं ने चुनाव आचार संहिता लगने में पहले सरकार से विज्ञापन जारी किए जाने की मांग की है। अभ्यर्थियों ने काफी देर तक नारेबाजी की, बाद में पुलिस ने सभी को वाहन से ईको गार्डन ले जाकर छोड़ दिया।
बता दें, अभ्यर्थी लगभग पिछले छह माह से राजधानी के अलग अलग जगहों पर प्रदर्शन कर रहें हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री आवास और बीजेपी दफ्तर का भी घेराव किया था।
ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव आज ले रहे पार्टी कार्यालय पर आगामी चुनाव को लेकर अहम बैठक
