योगी सरकार ने पेश किया 8479.53 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, खोला सौगातों का पिटारा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ।उत्तर प्रदेश की योगी आदित्य नाथ सरकार विधानसभा चुनाव से पहले आज गुरुवार को विधानसभा सत्र के दौरान सदन में 8479.53 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया। चालू वित्तीय वर्ष (2022-2023) में योगी सरकार ने अपना दूसरा अनुपूरक बजट लेकर आई है। इस अनुपूरक बजट के माध्यम से योगी सरकार किसानों, श्रमिकों, बेरोजगारों और …

लखनऊ।उत्तर प्रदेश की योगी आदित्य नाथ सरकार विधानसभा चुनाव से पहले आज गुरुवार को विधानसभा सत्र के दौरान सदन में 8479.53 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया। चालू वित्तीय वर्ष (2022-2023) में योगी सरकार ने अपना दूसरा अनुपूरक बजट लेकर आई है। इस अनुपूरक बजट के माध्यम से योगी सरकार किसानों, श्रमिकों, बेरोजगारों और राज्य कर्मियों को साधने की कवायद में है। इसके साथ ही सरकार ने 24 घंटे बिजली देने का वादा भी किया है। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि इसके लिए पावर कॉरपोरेशन को 1000 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में सुरेश खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2021-2022 का दूसरा अनुपूरक बजट और वर्ष 2022-2023 के एक भाग के लिए लेखानुदान प्रस्तुत किया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अपने भाषण में कहा कि 2022-2023 में 5,44,836.56 करोड़ रुपये की प्राप्तियां होंगी, जिसमें 4,53,097.56 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्तियां, 91,739 करोड़ रुपये की पूंजी लेखे की प्राप्तियां, जिसमें 89,174 करोड़ रुपये की लोक ऋणों से प्राप्तियां और 2,565 करोड़ रुपये की ऋणों और अग्रिमों की वसूली से होने वाली प्राप्तियां सम्मिलित हैं।

अनुपूरक बजट में क्या क्या शामिल है

  • असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को भत्ता देगी सरकार, 4000 करोड़ का बजट…
  • दिव्यांगो, बुजुर्गों, किसानों को पेंशन बढ़ायेगी सरकार, बजट में व्यवस्था…
  • खेल विभाग को अनुपूरक बजट में 10 करोड़…
  • सूचना विभाग को 150 करोड़ का बजट…
  • पॉवर कॉरपोरेशन को 10 अरब की धनराशि, हर घर बिजली योजना के लिए अलग से 185 करोड़…
  • काशी विश्वनाथ, गंगा दर्शन के लिए 10 करोड़ का बजट…
  • यूपी गौरव सम्मान पुरस्कार के लिए 10 करोड़…
  • किसान, वृद्धावस्था पेंशन के लिए 670 करोड़…

‘टेनी’ मामले पर विधानसभा के बाहर सपा और कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन गुरुवार को सदन और सदन के बाहर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के सदस्यों ने केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा उर्फ ‘टेनी’ को मंत्री पद से बर्खास्त किये जाने की मांग को लेकर जोरदार हंगामा किया। विधानसभा में टेनी मामले पर विपक्ष के हंगामे के कारण विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को सदन की बैठक आधा घंटे के लिये स्थगित करनी पड़ी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक:-‘टेनी’ मामले पर विधानसभा के बाहर सपा और कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

संबंधित समाचार