कटरीना कैफ ने शेयर की अपनी पहली रसोई की फोटो, ससुराल वालों के लिए एक्ट्रेस ने बनाया हलवा
मुंबई। कटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को राजस्थान में आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस कपल ने राजस्थान के शाही महल में शादी रचाई। जिसके बाद से अब तक विक्की-कटरीना अपनी शाही शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी फैंस के साथ साझा कर चुके हैं। वहीं अब ये …
मुंबई। कटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को राजस्थान में आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस कपल ने राजस्थान के शाही महल में शादी रचाई। जिसके बाद से अब तक विक्की-कटरीना अपनी शाही शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी फैंस के साथ साझा कर चुके हैं। वहीं अब ये न्यूली मैरिड कपल अपनी रिसेप्शन की तैयारियों में जुट गया है। इस न्यूली मैरिड कपल ने अपनी नई लाइफ की शुरूआत कर दी है। एक्ट्रेस ने ससुराल में पहली बात रसोई में कदम रखा और अपनी पहली रसोई की रसम के लिए सूजी का हलवा बनाया है।
एक्ट्रेस ने अपने बनाए हलवे की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। ये फोटो फैंस और बॉलीवुड के सितारों के बीच काफी वायरल हो रही है। कटरीना ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा कि ”मैंने बनाया. चौका चढ़ाना।”
वहीं न्यूली मैरिड कपल के रिसेप्शन की बात करें तो इनके रिसेप्शन में बॉलीवुड के सितारे शिरकत कर इवेंट को और खास बना सकते हैं। कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में किसी भी सेलेब्स को इंवाइट नहीं किया गया था। ऐसे में वेडिंग रिसेप्शन में दिग्गज सितारों का मेला लगा नजर आ सकता है। विक्की और कटरीना 20 दिसंबर को जेडब्ल्यू मैरियट में रिसेप्शन की होस्ट करने वाले हैं। ओमिक्रोन का खतरा देखते हुए सभी गेस्ट को RT-PCR टेस्ट कराना होगा और रिसेप्शन पार्टी अटेंड करने के लिए टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट साथ लानी होगी।
ये भी पढ़ें- गूगल ने 2021 की सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्मों की लिस्ट की जारी, देखें…

