मुरादाबाद : नाबालिग भतीजी को लेकर गायब हुआ रिश्ते का चाचा
मुरादाबाद, अमृत विचार। पिता की बीमारी का हवाला देकर ननिहाल गई किशोरी को रिश्ते का चाचा अपने साथ ले गया। किशोरी जब घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता हुई। काफी तलाश करने के बाद भी उसका सुराग नहीं लगा। आरोपी चाचा से भी संपर्क नहीं हो पाया तो परिजनों ने कार्रवाई के लिए एसएसपी …
मुरादाबाद, अमृत विचार। पिता की बीमारी का हवाला देकर ननिहाल गई किशोरी को रिश्ते का चाचा अपने साथ ले गया। किशोरी जब घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता हुई। काफी तलाश करने के बाद भी उसका सुराग नहीं लगा। आरोपी चाचा से भी संपर्क नहीं हो पाया तो परिजनों ने कार्रवाई के लिए एसएसपी को पत्र दिया। इस पर उन्होंने कटघर पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश जारी किया है।
कटघर थाना क्षेत्र के ग्राम हरदयपुर निवासी महिला के अनुसार कुछ दिन पहले उसकी नाबालिग बेटी मुहल्ला विजयनगर स्थित अपनी ननिहाल गई थी। महिला के अनुसार उनके पति का ममेरा भाई उनकी बेटी से मिलने पहुंचा। वहां पर उसने बताया कि उसके पापा की तबियत बहुत खराब है। उन्होंने उसे घर बुलाया है। इसके बाद आरोपी उसे लेकर चला गया।
इसकी सूचना मायके वालों ने फोन पर महिला को दी। उनके अनुसार जब देर शाम तक आरोपी बेटी को लेकर नहीं आया तो उन्हें चिंता हुई। इस पर उन्होंने आरोपी को फोन किया। लेकिन, वह स्विच ऑफ निकला। काफी खोजबीन के बाद भी जब दोनों का सुराग नहीं लगा तो उन्होंने कटघर पुलिस से शिकायत की। उनके अनुसार तहरीर लेने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
