रामनगर: शराब के विरोध में छोई की महिलाओं ने एसएसआई को घेरा, सुनाई खरी-खरी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामनगर, अमृत विचार। ग्राम नाथुपूर छोई की महिलाओं ने कच्ची शराब को बंद करने की मांग को लेकर कोतवाली में एसएसआई का घेराव किया। एसएसआई मुनव्वर हुसैन का घेराव करते हुए एक शिकायती पत्र सौंपा। मंगलवार को नाथुपुर छोई की महिलाओं ने कहा कि गांव में शराबियों का जमघट लगा रहता है। बच्चों पर भी …

रामनगर, अमृत विचार। ग्राम नाथुपूर छोई की महिलाओं ने कच्ची शराब को बंद करने की मांग को लेकर कोतवाली में एसएसआई का घेराव किया। एसएसआई मुनव्वर हुसैन का घेराव करते हुए एक शिकायती पत्र सौंपा।

मंगलवार को नाथुपुर छोई की महिलाओं ने कहा कि गांव में शराबियों का जमघट लगा रहता है। बच्चों पर भी इसका असर पड़ रहा है। आरोप है कि बहुत सी महिलायें दिन भर मेहनत करके घर चला रही है लेकिन पति शराब पीकर पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट करता है। महिलाओं ने कहा कि अगर जल्द ही पुलिस शासन ने अभियान चलाकर कच्ची शराब को बंद नहीं कराया तो महिलाएं आंदोलन करने को मजबूर होंगी। इसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

एसएसआई मुनव्वर हुसैन ने बताया कि कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। आरोपियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं जाएगा। इस दौरान मंजू देवी, शीतल देवी, हेमा सुयाल, दीपा सुयाल, रुचि मेहरा, मीरा देवी,रेखा, सुषमा, प्रेमा, बसंती देवी, लक्ष्मी देवी, मीना देवी, गीता, देवकी देवी मौजूद रहीं।

संबंधित समाचार