बरेली: चार माह से अधिक बकाया बिल वाले पीएनजी कनेक्शन कटेंगे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। चार माह या उससे अधिक समय से पीएनजी का बिल जमा नहीं करने वालों पर शिकंजा कसेगा। उनके कनेक्शन काटे जाएंगे। इस संबंध में उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजकर व नोटिस के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। 2009 दिसंबर में गेल कंपनी की एचबीजे पाइप लाइन शहर पहुंची …

बरेली, अमृत विचार। चार माह या उससे अधिक समय से पीएनजी का बिल जमा नहीं करने वालों पर शिकंजा कसेगा। उनके कनेक्शन काटे जाएंगे। इस संबंध में उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजकर व नोटिस के माध्यम से जानकारी दी जा रही है।

2009 दिसंबर में गेल कंपनी की एचबीजे पाइप लाइन शहर पहुंची थी। जिसके बाद सेटेलाइट स्थित सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड से पीएनजी सप्लाई की जाती है। सबसे पहले रामवाटिका कॉलोनी में पीएनजी बिछाई गई थी। पहला कनेक्शन सिंधु नगर कॉलोनी में दिया गया था। फिलहाल शहर में राधे श्याम एंक्लेव, सिविल लाइंस, महानगर, रामपुर गार्डन, स्वरूप नगर, मॉडल टाउन, सर्वोदय नगर, मोती विहार, तिलक नगर में पाइप लाइन बिछ चुकी है।

शहर के जिन इलाकों में पीएनजी लाइन नहीं पहुंची है वहां पर भी लाइन पहुंचाने की तैयारी की जा रही है। मौजूदा समय में 40 हजार से अधिक उपभोक्ता हैं जिसमें से करीब 10 हजार से अधिक के उपभोक्ताओं पर चार या उससे अधिक माह का बिल बकाया चल रहा है। ऐसे उपभोक्ताओं को चिह्नित करने के बाद अधिकारियों ने उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजकर बकाया बिल जमा करने को कहा है। अधिकारियों के अनुसार जल्द ही बकाया बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी।

तीन तरीके से कर सकते हैं बिल जमा
अधिकारियों के अनुसार पीएनजी का बिल दो माह के बाद बनता है। कैश और चेक के जरिये उपभोक्ता बैंक में जाकर बिल जमा कर सकते हैं। स्वीप कार्ड के जरिये वह सेटेलाइट स्थित सीयूजीएल कार्यालय पर बिल जमा कर सकते है। ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे भी बिल जमा किया जा सकता है।

लंबे समय से बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं को मैसेज भेजकर बिल जमा करने को कहा जा रहा है। अगर जल्द ही बिल जमा नहीं किया गया तो उनके कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी।
– मंसूर अली, एरिया मैनेजर सीयूजीएल

संबंधित समाचार