बरेली: कैंट इलाके में लगातार चोरियों से पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान, अब मोबाइल की दुकान से हजारों की चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली/कैंट, अमृत विचार। शहर के कैंट इलाके में लगातार चोरियों की घटनाएं बढ़ती जा रही है। बीते दिनों हुई चोरियों का मामला शांत नहीं हो सका। तब तक कैंट के ही बरकलीगंज इलाके में बुधवार रात चोरों ने एक मोबाइल रिपयरिंग की दुकान को अपना निशाना बना लिया। ताला तोड़कर दुकान में रखी नकदी और …

बरेली/कैंट, अमृत विचार। शहर के कैंट इलाके में लगातार चोरियों की घटनाएं बढ़ती जा रही है। बीते दिनों हुई चोरियों का मामला शांत नहीं हो सका। तब तक कैंट के ही बरकलीगंज इलाके में बुधवार रात चोरों ने एक मोबाइल रिपयरिंग की दुकान को अपना निशाना बना लिया। ताला तोड़कर दुकान में रखी नकदी और रिपयरिंग को आए मोबाइल चुराकर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई कर रही है।

सुबह सूचना मिली तो दौड़े-दौड़े पहुंचे
दरअसल, कैंट के बरकलीगंज के रहने वाले महताब बरकलीगंज में ही एक मोबाइल रिपयरिंग की दुकान चलाते है। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात वह दुकान को बंद करके घर गए थे। उस वक्त वह गल्ले में करीब पांच हजार रुपए और रिपयरिंग को आए हुए मोबाइल छोड़कर गए थे। सुबह आस-पास के लोगों से सूचना मिली कि दुकान के दोनों ताले टूटे हुए है और शटर भी आधा उठा हुआ है।

जिसके बाद महताब दौड़े-दौड़े दुकान की तरफ पहुंचे। जाकर देखा तो गल्ले में रखी नकदी और रिपयरिंग को आए मोबाइल गायब थे। साथ ही दुकान की और भी छोटी-छोटी कई चीजें गायब थी। चोरों ने चार्जर, डाटा केबल समेत कई चीजें चुरा ली थी।

पहले भी हो चुकी है चोरियां
लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पुलिस के गश्त न करने की वजह से लगातार चोरियां हो रही है। बताते चलें कि बीते 1 नवंबर की रात को बुखारा अड्डे से करीब आधा दर्जन दुकानों के शटर काटकर लाखों की चोरी की गई थी।

इसके बाद बीते सोमवार की रात भी एक जनरल स्टोर की दुकान की छ्त काटकर करीब 50 हजार का सामान व नकदी चोरी की गई थी। लगातार हो रही चोरियों की वजह से पुलिस की गस्त और सतर्कता पर सवालिया निशान लग रहा है।

ये भी पढ़े-

आदित्य ठाकरे को धमकी देने के मामले में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

संबंधित समाचार