बरेली कॉलेज में बनाई गई 75 फीट लंबी रंगोली, दिया मतदाता जागरुकता का संदेश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज बरेली में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने 75 फीट लंबी रंगोली बनाई। रंगोली का थीम था मतदाता जागरुकता और आजादी का अमृत महोत्सव के 75वां वर्ष। छात्र-छात्राओं ने अगल-अलग तरह से अपने विचार और अपने भावों और रंगों से सुंदर चित्रित करके …

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज बरेली में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने 75 फीट लंबी रंगोली बनाई। रंगोली का थीम था मतदाता जागरुकता और आजादी का अमृत महोत्सव के 75वां वर्ष। छात्र-छात्राओं ने अगल-अलग तरह से अपने विचार और अपने भावों और रंगों से सुंदर चित्रित करके उकेरा।

रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने का संदेश भी दिया गया। प्रतियोगिता में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपना योगदान दिया। यह प्रतियोगिता कोमल मित्तल, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई द्वितीय के निर्देशन में की गई।

इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ अनुराग मोहन, डॉ0 पूनम रानी, डॉ. पवन शर्मा, डॉ. राकेश, डॉ. अमित गुप्ता, डॉ. सारा बसु, ज्ञान प्रकाश, राम रतन, सूर्यप्रकाश आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार