हल्द्वानी: उत्तराखंड में कोरोना के 42 मरीज मिले, एक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। राज्य में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ रहा है। शनिवार को यहां कोरोना के 42 नए मरीज मिले। देहरादून में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग लगातार कोविड नियमों का पालन करने को कह रहा है। राजधानी देहरादून में सर्वाधिक 21 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा …

हल्द्वानी, अमृत विचार। राज्य में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ रहा है। शनिवार को यहां कोरोना के 42 नए मरीज मिले। देहरादून में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग लगातार कोविड नियमों का पालन करने को कह रहा है।
राजधानी देहरादून में सर्वाधिक 21 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा पिथौरागढ़ में नौ, नैनीताल में पांच, हरिद्वार और टिहरी में दो -दो जबकि पौड़ी, उत्तरकाशी और यूएस नगर जिले में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि राज्य में पांच जिलों में शनिवार को एक भी नया मरीज नहीं मिला है। दून मेडिकल अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित की शनिवार को मौत हो गई। इधर नैनीताल जिले में लोगों की 1062 कोरोना जांचें की गई हैं।

लैब में जांच में 1030 कोविड जांचें निगेटिव आये हैं। साथ ही 100 लोगों की कोरोना जांच की रिपोर्ट आना बाकी है। कोरोना टीकाकरण की बात करें तो नैनीताल जिले में 4085 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इधर एसीएमओ डा. रश्मि पंत ने कहा कि कोविड नियमों का सख्ती के साथ पालन करें। क्योंकि कोरोना के मामले लगातार आ रहे हैं। जिले में भी कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

सर्दी खांसी के मरीज बढ़े
अस्पतालों में सर्दी और खांसी के मरीजों में बढ़ोत्तरी हुई है। मौसम में बढ़ रही ठंड की वजह से सर्दी और खांसी के कई मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में इस बीमारी के काफी मरीज पहुंच रहे हैं।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

चौधरी चरण सिंह 123वीं जयंतीः सीएम योगी ने दी भवपूर्ण श्रद्धांजलि, यूपी सरकार मनाएगी ‘किसान सम्मान दिवस’ सौंपेंगे 25 किसानों को ट्रैक्टर
मंत्रीपरिषद ने 15,189 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को दी मंजूरी, प्रदेश में 12 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का रास्ता साफ, हजारों को मिलेगा रोजगार
नोएडा में भवन मानचित्र स्वीकृति होगी आसान, नई नियमावली को मंजूरी
वंदे मातरम् के 150 वर्ष:राष्ट्रगीत पर समझौता ही देश बंटवारे की जड़ बना, सीएम योगी का कांग्रेस-जिन्ना पर तीखा प्रहार
शीतकालीन सत्र में हंगामा: सपा का वॉकआउट, सरकार बोली- किसान पलायन नहीं, खेती की ओर लौट रहे