अखिलेश की सरकार बनते ही शुरू होगी दिल्ली की उल्टी गिनती : गोप
बाराबंकी। पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में बदलाव सुनिश्चित है। यूपी में अखिलेश यादव की सरकार बनते ही दिल्ली की भाजपा सरकार उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। वे विधान सभा क्षेत्र रामनगर ब्लाक सिरौली गौस पुर के ग्राम कोटवा धाम में पार्टी के बूथ अध्यक्षों की बैठक को …
बाराबंकी। पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में बदलाव सुनिश्चित है। यूपी में अखिलेश यादव की सरकार बनते ही दिल्ली की भाजपा सरकार उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। वे विधान सभा क्षेत्र रामनगर ब्लाक सिरौली गौस पुर के ग्राम कोटवा धाम में पार्टी के बूथ अध्यक्षों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। गोप ने सभी आए हुए बूथ अध्यक्ष और उनके सदस्यों का माला पहनाकर एवम अंगवस्त्र तथा साइकिल निशान देकर सम्मानित किया साथ ही साथ सभी को नियुक्ति पत्र भी प्रदान कर जिम्मेदारी सौंपी।
पूर्व मंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी का बूथ अध्यक्ष ही हमारी असली ताकत है।हमारे लिए बूथ पर मेहनत करके हमें विधायक और मंत्री बनाता है।यही कार्यकर्ता पार्टी की असली पूंजी है।उन्होंने कहा कि हमने सिरौली गौस पुर ब्लाक से हमेशा भारी मतों जीत हासिल की है यहां का कार्यकर्ता बहुत ही मेहनती और ईमानदारी से कार्य करता है जब बीजेपी की हवा चल रही थी तब भी हमने इस ब्लाक से जीत हासिल की थी। आज हम सबके नेता पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय अखिलेश यादव उन्नाव में समाजवादी रथ यात्रा लेकर निकले हैं भारी उत्साह आमजन मानस में देखा जा रहा है।
अखिलेश यादव की बढ़ती लोकप्रियता से डबल इंजन की सरकार घबरा गई है। एक तरफ उत्तर प्रदेश का लाल और समाजवादी शेर अखिलेश यादव हैं और दूसरी तरफ देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री,और पूरी केंद्रीय सरकार, तथा कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश में डेरा डाले हुए हैं। आने वाला समय समाजवादियों का है जनता ने अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कमर कस ली है।विधान सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी और अखिलेश यादव की सरकार बनेगी।जिस दिन अखिलेश यादव जी की सरकार बनेगी उसी दिन से दिल्ली सरकार की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी।
इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज़ अहमद ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सभी बूथ अध्यक्ष और सदस्य से कहना है कि वोटर लिस्ट का सही तरीके से अध्ययन कर लें।कोई वोट छूटने ना पाए,यही हमारी जीत सुनश्चित करेगा।और साठ साल के बुजुर्ग और विकलांग का वोट घर से ही पड़ेगा यह चुनाव आयोग का आदेश है। इस अवसर पर मौजूद रहे लोगों में पूर्व विधायक राम गोपाल रावत,रामनाथ मौर्य, नसीम कीर्ति, हशमत अली गुड्डू, आयोजक मिथलेश तिवारी, प्रभात शुक्ला समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
