लखीमपुर-खीरी: शीतकालीन अवकाश में बच्चे करेंग विशेष होमवर्क

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। जिले में प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए एक जनवरी से होने वाले शीतकालीन अवकाश में बच्चों को विशेष होमवर्क दिया जाएगा। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की इच्छा को देखते हुए बीएसए ने सभी प्रधानाचार्यों को इस आशय के निर्देश दिए है। इसके तहत बच्चों को अंग्र्रेजी …

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। जिले में प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए एक जनवरी से होने वाले शीतकालीन अवकाश में बच्चों को विशेष होमवर्क दिया जाएगा। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की इच्छा को देखते हुए बीएसए ने सभी प्रधानाचार्यों को इस आशय के निर्देश दिए है। इसके तहत बच्चों को अंग्र्रेजी और हिंदी में सुलेख लेखन का अभ्याय तथा शिक्षण अधिगम बढ़ाने के लिए तैयारी कराई जाएगी। एक महीने बाद इसकी भी प्रतियोगिता कराई जाएगी।

प्रतियोगिता के जिला स्तर के विजेता बच्चों को डीएम अपने आवास पर आमंत्रित करेंगे। उनके साथ संवाद करेंगे और कुछ समय बिताएंगे। बीएसए डा लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि मिशन प्रेरणा के अंतर्गत समस्त परिषदीय विद्यालयों में प्राथमिक स्तर कक्षा तीन, चार पांच एवं उच्च प्राथमिक स्तर कक्षा छह, सात और आठ की सुलेख प्रतियोगिता एवं पाठ्यक्रम प्रश्नावली की प्रतियोगिता कराई जाएगी।

इन प्रतियोगिताओं की तैयारी विद्यार्थियों को शीतकालीन अवकाश में गृहकार्य के रूप में कराई जाएगी। दोनों वर्गों की प्रतियोगिताओं में विद्यालय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं की प्रतियोगिता न्याय पंचायत स्तर पर, एवं न्याय पंचायत स्तर पर चयनित सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं की प्रतियोगिताएं विकास क्षेत्र स्तर पर कराई जाएंगी। विकास क्षेत्र स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की प्रतियोगिताएं जिला स्तर पर कराई जाएंगी।

दोनों प्रतियोगिताओं के चयनित प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं और उनके शिक्षकों व अभिभावकों को जिलाधिकारी के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा, साथ ही ऐसे चयनित छात्र-छात्राओं और उनके शिक्षकों तथा अभिभावकों को डीएम के आवास पर आमंन्त्रित किया जायेगा।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि सभी शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे सभी समस्त छात्र-छात्राओं को अपने अपने निर्धारित परिषदीय पाठ्यक्रम के आधार पर उक्त प्रतियोगिता की तैयारी एवं प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करें। बीएसए ने बताया दोनों प्रतियोगितायें ऐच्छिक हैं तथा इन्हें कोविड-19 की गाइड लाइन के तहत सम्पन्न कराया जाये।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज