रामपुर: सब्र खोते रिश्ते, मौत की वजह बनती घरेलू कलह…क्रिकेट के बल्ले से पीट-पीटकर ले ली पत्नी की जान
भोट (रामपुर), अमृत विचार। घरेलू कलह में पत्नी को पीटकर मार डालने के बाद पति ने भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। भोट थाना क्षेत्र के इंची की मढ़ैया गांव में हुई इस घटना के बाद गांव के लोग दहल उठे। पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर …
भोट (रामपुर), अमृत विचार। घरेलू कलह में पत्नी को पीटकर मार डालने के बाद पति ने भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। भोट थाना क्षेत्र के इंची की मढ़ैया गांव में हुई इस घटना के बाद गांव के लोग दहल उठे। पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को जिला चिकित्सालय भिजवाया है।
थाना क्षेत्र के इंची की मड़इया गांव निवासी खूबकरन का घरेलू कलह के चलते गुरुवार को अपनी पत्नी से विवाद हो गया था। इस दौरान खूबकरन ने अपनी पत्नी रेखा को क्रिकेट के बल्ले से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गया था। गंभीर रूप से घायल रेखा को परिजनों ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था।
उपचार के दौरान देर शाम रेखा की मौत हो गयी थी। महिला की मौत के बाद उसके बड़े पुत्र विजय कुमार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी खूबकरन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में भोट थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। वहीं गुरुवार देर रात परिजनों की गैर मौजूदगी में खूबकरन अपने कमरे में घुस गया। दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया। शुक्रवार सुबह काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी।
सूचना पर उसका पुत्र मौके पर पहुंचा और बंद कमरे का दरवाजा तोड़ने कमरे में लगे गार्डर में खूबकरन का शव लटकता देख सभी के होश उड़ गए। ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उच्चाधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर क्षेत्राधिकारी ओमकार नाथ शर्मा भी फौरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए व घटना स्थल का मौका मुआयना कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को जिला चिकित्सालय भिजवाया। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्र विजय कुमार की तहरीर पर पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भेज दिया है।
कहीं जेल जाने के डर से तो नहीं की आत्महत्या
पत्नी की हत्या के मामले में मृत महिला के बेटे ने अपने ही पिता पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बात की जानकारी मिलने के बाद उसके भी होश उड़ गए थे। कहीं जेल जाने के डर से उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
