हल्द्वानी: इस बार जनता भाजपा और कांग्रेस के भाग्य पर फेरेगी झाडू: समित टिक्कू
हल्द्वानी, अमृत विचार। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तीन जनवरी को देहरादून में प्रस्तावित जनसभा को सफल बनाने के लिए कुमाऊं भर से कार्यकर्ता जुटेंगे। रविवार को कालाढूंगी रोड स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी और प्रदेश प्रवक्ता समिट टिक्कू ने बताया …
हल्द्वानी, अमृत विचार। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तीन जनवरी को देहरादून में प्रस्तावित जनसभा को सफल बनाने के लिए कुमाऊं भर से कार्यकर्ता जुटेंगे। रविवार को कालाढूंगी रोड स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी और प्रदेश प्रवक्ता समिट टिक्कू ने बताया कि जनसभा में हल्द्वानी से 500 कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे। इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा से कार्यकर्ताओं की भागीदारी होगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने पांच साल में सिर्फ मुख्यमंत्री बदलने का काम किया है। प्रदेश में स्वास्थ्य और शिक्षा का बुरा हाल है। हल्द्वानी के लोग श्मशान घाट में लगे पंपिट सेट का पानी पीने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे से कुमाऊं की जनता को काफी उम्मीदें थी लेकिन प्रधानमंत्री ने हवा हवाई बातों और शिगूफों से निराश किया। उन्होंने कहा कि 21 साल में प्रदेश दोनों पार्टियों को देख चुका है, इस बार प्रदेश की जनता भाजपा और कांग्रेस के भाग्य में झाडू फेरने का काम करेगी।
