नानकमत्ता: सचिन अभी भी पुलिस से दूर, चल रही खोजबीन
नानकमत्ता, अमृत विचार। गैंगेस्टर सचिन पुलिस की गिरफ्त से अभी भी दूर है। पुलिस हत्या के करीब एक सप्ताह बीतने के बाद भी इस आरोपी का पता नहीं लगा सकी है। पुलिस ने सोमवार को इसके साथी और चौहरे हत्याकांड में अहम रोल निभाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। चौथे आरोपी को …
नानकमत्ता, अमृत विचार। गैंगेस्टर सचिन पुलिस की गिरफ्त से अभी भी दूर है। पुलिस हत्या के करीब एक सप्ताह बीतने के बाद भी इस आरोपी का पता नहीं लगा सकी है। पुलिस ने सोमवार को इसके साथी और चौहरे हत्याकांड में अहम रोल निभाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। चौथे आरोपी को जल्द पकड़ने का पुलिस फिलहाल दावा कर रही है।
अमीर बनने के लिए मित्र सुनार अंकित रस्तोगी, उसकी मां आशा, नानी सन्नो देवी और ममेरे भाई उदित की गर्दन रेत कर हत्या कर दी गई थी। जेवरात नहीं मिले तो अलमारी में मिले सिर्फ 40 हजार रुपये लेकर ये लोग फरार हो गए। नानकमत्ता में हुए इस चौहरे हत्याकांड ने क्षेत्र में सनसनी और पुलिस में हड़कंप मचा दिया था।
दो शव झाड़ियों में और दो घर में मिलने की इस घटना से सभी के होश उड़े हुए थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को गुरुद्वारा रोड निवासी आरोपी रानू, सुभाष कालोनी निवासी विवेक वर्मा, मुकेश शर्मा उर्फ राहुल रस्तोगी को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन उनका चौथा साथी खटीमा के सिंह कालोनी निवासी सचिन सक्सेना अभी भी फरार चल रहा है। एएसपी ममता बोरा ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा इसकी खोजबीन जारी है।
