रुद्रपुर: 11 साल से था फरार, राजस्थान से किया गिरफ्तार
रुद्रपुर, अमृत विचार। वारंटियों की धरपकड़ के अभियान को पुलिस ने तेज कर दिया है। दूसरे प्रदेशों में छिपे अपराधियों को भी तलाशा जा रहा है। इसी के तहत पुलिस ने 11 साल से फरार एक वारंटी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी विक्रम राठौर ने बताया कि एक मामले में 11 वर्ष …
रुद्रपुर, अमृत विचार। वारंटियों की धरपकड़ के अभियान को पुलिस ने तेज कर दिया है। दूसरे प्रदेशों में छिपे अपराधियों को भी तलाशा जा रहा है। इसी के तहत पुलिस ने 11 साल से फरार एक वारंटी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है।
कोतवाली प्रभारी विक्रम राठौर ने बताया कि एक मामले में 11 वर्ष से फरार वारंटी को राजस्थान के जिला चुरू से गिरफ्तार किया है। उप निरीक्षक महेश कांडपाल के नेतृत्व में टीम ने उसे पकड़ा है।
चुरू के थाना नरभासी निवासी मान सिंह जमानत के बाद कोर्ट में तारीख पर उपस्थित नहीं हुआ। तब से वह फरार चल रहा था। अब गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।
इसके अलावा पुलिस ने दो अन्य वारंटी किच्छा निवासी हरीश गोस्वामी और रम्पुरा निवासी श्रवण कुमार को भी गिरफ्तार किया है। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि वारंटियों की धरपकड़ तेजी के साथ चल रही है।
