बरेली: राइजिंग स्टार शूटिंग अकादमी के शूटर्स ने जीते 11 पदक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। मेरठ में 3 से 6 जनवरी तक आयोजित पांचवी टॉप शॉट्स ओपन शूटिंग चैंपियनशिप में राइजिंग स्टार शूटिंग अकादमी के सात शूटरों ने 10 मीटर एयर पिस्टल लिटिल चैंप्स कैटेगरी में 11 पदक प्राप्त किए। पदक प्राप्त शूटरों में बालिका वर्ग में स्वाति ने 400 में से 387 का स्कोर कर स्वर्ण …

बरेली, अमृत विचार। मेरठ में 3 से 6 जनवरी तक आयोजित पांचवी टॉप शॉट्स ओपन शूटिंग चैंपियनशिप में राइजिंग स्टार शूटिंग अकादमी के सात शूटरों ने 10 मीटर एयर पिस्टल लिटिल चैंप्स कैटेगरी में 11 पदक प्राप्त किए। पदक प्राप्त शूटरों में बालिका वर्ग में स्वाति ने 400 में से 387 का स्कोर कर स्वर्ण पदक, दिव्यांशी सिंह को रजत पदक और नव्या रावत ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

लिटिल चैंप्स ब्वॉयज कैटेगरी में शौर्य सिंह, विराज बंसल, जोएब ने टीम इवेंट में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। 10 मीटर एयर पिस्टल सब यूथ कैटेगरी में ऋ षभ सिंह ने कांस्य पदक प्राप्त किया है। अकादमी के कोच और नेशनल शूटर देवव्रत ने सभी विजेताओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

वहीं राधा माधव स्कूल के प्रिंसिपल आरसी धस्माना ने भी स्कूल में शूटिंग रेंज बनने से बच्चों को बहुत उत्साहित और प्रेरित करते हैं जिसके परिणाम से स्कूल के बच्चों ने प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर पदक प्राप्त किए हैं। सभी शूटर्स और स्कूल के बच्चों की इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रधानाचार्य आर सी धस्माना और प्रबंधक समिति से राम प्रकाश अग्रवाल, जुगल किशोर साबू, इंटरनेशनल शूटर ने सभी बच्चों बधाई दी है। इस अवसर पर एकेडमी से नेशनल शूटर नेहा, पियूष प्रजापति, राम, जीवनजोत सिंह, हर्ष, यशवी, आराध्या, चहक भारद्वाज, आशीष भारद्वाज, धैर्य बंसल आदि उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार