PM Modi Security Lapse: पंजाब सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को लिखा पत्र, कहा- सुरक्षा में चूक का विषय गंभीर है

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक के बाद सियासी माहौल गरमा गया है जिसके चलते भाजपा लगातार कांग्रेस और पंजाब सरकार पर हमलावर है। इसी के बीच पंजाब सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है। सूत्रों के अनुसार पंजाब सरकार ने पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर कोई भी सही जवाब …

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक के बाद सियासी माहौल गरमा गया है जिसके चलते भाजपा लगातार कांग्रेस और पंजाब सरकार पर हमलावर है। इसी के बीच पंजाब सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है। सूत्रों के अनुसार पंजाब सरकार ने पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर कोई भी सही जवाब नहीं दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय को लिखे पत्र में राज्य सरकार ने कहा कि यह मामला जांच का विषय है।

पंजाब सरकार द्वारा लिखे पत्र में कहा गया है कि पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का विषय गंभीर है। लेकिन इन सब बातों के बीच पंजाब सरकार ने किसी भी अधिकारी या किसी विभाग को न तो जिम्मेदार ठहराया है और न ही कोई कार्रवाई की है। आपको बता दें कि ये पत्र पंजाब के मुख्य सचिव ने भेजा है। जिसमें सिर्फ इतना कहा गया है कि जांच चल रही है। साथ ही यह भी बताया गया है कि पंजाब में पीएम मोदी का काफिला रोके जाने के मामले में पुलिस ने IPC की धारा 283 के तहत 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है।

इसे भी पढ़ें…

Covid-19 Cases: देश में कोरोना का कहर जारी, लगातार दूसरे दिन 1 लाख से ज्यादा मामले आए सामने

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज