बदायूं: बच्चों को पीटने से रोकने पर बेटे ने की पिता की हत्या
बदायूं, अमृत विचार। उझानी कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवक अपने पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट कर रहा था। युवक के पिता बीच-बचाव कराने पहुंच गए। जिससे गुस्साए युवक ने अपने पिता के ईंट मारी और फिर गला घोटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा …
बदायूं, अमृत विचार। उझानी कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवक अपने पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट कर रहा था। युवक के पिता बीच-बचाव कराने पहुंच गए। जिससे गुस्साए युवक ने अपने पिता के ईंट मारी और फिर गला घोटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हत्यारोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। परिजनों के अनुसार हत्यारोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
शनिवार देर रात मोहल्ला भर्राटोला निवासी वीरू अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट कर रहा था। बच्चे रो रहे थे। तो वीरू के पिता राजाराज उर्फ पारू (63) पुत्र तोताराम ने उसे रोकना चाहा। इसी दौरान वीरू ने राजाराम के सिर में ईंट मार दी। गुस्सा इतना था कि बाद में गला घोंटा। राजाराम की मौके पर ही मौत हो गई। राजाराम उर्फ पारू की पत्नी ने बताया कि उसका बेटा वीरू मंदिर के घंटे तोड़कर आया था और घर में दिन भर तोड़फोड़ की। अपनी बहू और बच्चों के साथ मारपीट की थी।
रात के समय वीरू अपने बच्चे को नंगा कर मार रहा था तो बच्चे को बचाने राजाराम पहुंचे तो वीरू ने राजाराम को पीटा, ईंट मारकर हत्या कर दी। पुलिस को सूचना दी। पुलिसकर्मी घर पहुंचे तो वीरू उनसे भी भिड़ गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के दौरान राजाराम के दूसरे बेटे संजय ने बताया कि वीरू कुछ दिनों से मानसिक रोगी है। स्थानीय स्तर पर ही इधर-उधार उपचार करा रहे थे। रविवार को इलाज के लिए बरेली ले जाने की तैयारी थी। राजाराम ने बैंक से अपनी वृद्धा पेंशन के रुपये निकाले थे। अन्य रिश्तेदारों से भी रुपये मांग रहे थे। शाम के समय राजाराम शराब पीकर आए। वीरू को उसके बच्चों को पीटने से रोका तो ईंट मार दी थी। संजय की ओर से प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए हत्यारोपी वीरू को गिरफ्तार करके जेल भेजा।
वर्जन–
पारिवारिक विवाद में बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। आईपीसी की धारा 302 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। हत्यारोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। थाना स्तर पर आगे की कार्रवाई चल रही है। – प्रवीण सिंह चौहान, एसपी सिटी
