मुरादाबाद: 477 नये संक्रमित, बेटे समेत शहर विधायक दोबारा भी पॉजिटिव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में एक दिन में रिकॉर्ड 477 कोरोना संक्रमित बुधवार को मिले। इसमें भाजपा के शहर विधायक बेटे सहित फिर जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। कोरोना का संक्रमण जिले में कमोबेश हर विभाग में कहर ढा रहा है। थाना, चौकी, पुलिस लाइंस, पीएसी, कमिश्नर कार्यालय, सीएमओ कार्यालय, जिला अस्पताल में चिकित्सक …

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में एक दिन में रिकॉर्ड 477 कोरोना संक्रमित बुधवार को मिले। इसमें भाजपा के शहर विधायक बेटे सहित फिर जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। कोरोना का संक्रमण जिले में कमोबेश हर विभाग में कहर ढा रहा है। थाना, चौकी, पुलिस लाइंस, पीएसी, कमिश्नर कार्यालय, सीएमओ कार्यालय, जिला अस्पताल में चिकित्सक सहित परिसर में रहने वाले परिवार के सदस्य आदि भी संक्रमित मिले। सक्रिय रोगियों की संख्या 2152 हो गई।

जिले में 20 दिनों से कोरोना का कहर टूट रहा है। मंगलवार को जहां 304 संक्रमित मिले थे, वहीं बुधवार को संक्रमितों का आंकड़ा इसे पार कर एक दिन में रिकॉर्ड 477 पहुंच गया। इसमें भाजपा के शहर विधायक जहां दोबारा आरटीपीसीआर जांच में संक्रमित मिले, वहीं बेटा भी इसकी चपेट में आ गया। इसके अलावा जिला अस्पताल के चिकित्सक सहित चार कर्मी और परिसर में रहने वाले इनके परिवार के दो सदस्य भी संक्रमित हो गए। टीएमयू में 25 नये संक्रमित मिलने से यहां संख्या 200 पार हो गई।

संक्रमण की चपेट में मंडलायुक्त कार्यालय के सात, नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त, शहर के तीन निजी चिकित्सक, महिला थाने में छह, मुगलपुरा थाने में तीन, मझोला थाने में दो, पुलिस लाइंस में चार, पीएसी में तीन, आईसीआईसीआई बैंक में चार, एडी ऑफिस में दो सहित शहर और ग्रामीण में महिला-पुरुष, बच्चे-बुजुर्ग संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जांच के लिए बुधवार को टीमें विभिन्न क्षेत्रों में दिन भर दौड़ लगाती रहीं। अच्छी बात यह है कि 13 मरीज कोरोना से जंग जीतकर संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जिन्हें होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया है।

आईडीएसपी के जिला डेटा मैनेजर अंकित शर्मा ने बतायाा कि बुधवार को 477 संक्रमित मिले हैं। 13 ठीक होने के चलते डिस्चार्ज हो गए हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. प्रवीन श्रीवास्तव का कहना है कि नये संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की गुरुवार को जांच के लिए टीमें जाएंगीं।

संबंधित समाचार