लखनऊ: पारा पुलिस ने पांच शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। पिछले कई दिनों से शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए पारा थाना पुलिस ने घर में घुसकर ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने चोरी की एक बाइक, एक स्कूल, मोबाइल फोन समेत वारदात को …

लखनऊ। पिछले कई दिनों से शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए पारा थाना पुलिस ने घर में घुसकर ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने चोरी की एक बाइक, एक स्कूल, मोबाइल फोन समेत वारदात को अंजाम देने में प्रयुक्त किया जाने वाला हथौड़ा व अन्य सामान बरामद किये हैं।

गिरफ्तार चोरों में लखनऊ के ठाकुरगंज थानांतर्गत बालागंज निवासी गौरव मिश्रा (24), तहसीनगंज निवासी मो. आफाक (30) और आरिफ (22), काकोरी थानांतर्गत मोहद्दीपुर निवासी मो. मुस्तकीन (22) और हरदोई जिले के संडीला थानांतर्गत मुन्नूखेड़ा निवासी मो. इसवाक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:-पीलीभीत: आरएसएस के पूर्व संघ संचालक की कार पेड़ से टकराई, हादसे में पत्नी की मौत

सब के सब पेशेवर चोर, कई चोरियों को दे चुके अंजाम : डीसीपी दक्षिणी

डीसीपी दक्षिणी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में इस गिरोह ने शहर के कई क्षेत्रों में चोरियों की घटनाओं को अंजाम दिया है। गिरोह के सदस्य रेकी कर खाली घरों की पहचान करते थे और इसके बाद देर रात या तड़के में बंद घर के दरवाजे का ताला तोड़ चोरी करते थे। पकड़े गये सभी अपराधी पेशेवर चोर हैं। मो. मुस्तकीन पर 02, मो. इसवाक पर 03, गौरव मिश्रा पर 07, मो. आफाक पर 06 और आरिफ पर 02 मामले पूर्व से दर्ज है।

यह भी पढ़ें:-CDS हेलिकॉप्टर क्रैश मामला: जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश होने की वजह हुई साफ, जाने किस वजह से हुआ हादसा

संबंधित समाचार