यूपी चुनाव 2022: जेडीयू ने तैयारी की 26 सीटों के लिए प्रत्याशियों पहली सूची

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए की घटक दल जनता दल यूनाइडेट (जेडीयू) अब भाजपा का इंतजार नहीं करेगी। जेडीयू यूपी चुनाव के लिए 26 प्रत्याशियों की पहली सूची तैयार कर ली है। अब माना जा रहा कि बिहार में चल रहे सियासी घटनाक्रम के कारण भाजपा और जेडीयू के बीच दूरी बढ़ …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए की घटक दल जनता दल यूनाइडेट (जेडीयू) अब भाजपा का इंतजार नहीं करेगी। जेडीयू यूपी चुनाव के लिए 26 प्रत्याशियों की पहली सूची तैयार कर ली है। अब माना जा रहा कि बिहार में चल रहे सियासी घटनाक्रम के कारण भाजपा और जेडीयू के बीच दूरी बढ़ रही है। हालांकि इसपर दोनों पार्टियां खुलकर बोलने से बच रही हैं। इधर, जनता दल यूनाइटेड ( जेडीयू ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह आज पहली सूची जारी करने जा रहे हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि यूपी में चुनाव हो रहा है और तीन चार माह पहले आरसीपी सिंह ने कहा था कि उनकी अमित शाह, जेपी नड्डा और धर्मेंद्र प्रधान के साथ बात हुई है। उन लोगों ने बताया कि बीजेपी-जेडीयू के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहती है। हमलोगों ने भरोसा करके लंबे समय तक इंतजार किया, लेकिन भाजपा की तरफ से शुक्रवार की शाम तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया।

यह भी पढ़े:-जिलाधिकारियों से बातचीत में पीएम मोदी ने कहा- आजादी के 75 साल बाद भी देश में पीछे ही रह गए कई जिले

संबंधित समाचार