Bobby Deol Birthday: बॉबी देओल मना रहे 53वां जन्मदिन, जानें एक्टर ने कैसे की करियर की शुरुआत…
मुंबई। बॉबी देओल ने अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों पर अपनी एक खास जगह बनाई है। बॉबी का जन्म 27 जनवरी 1969 को दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के घर में हुआ था। बॉबी देओल का पूरा नाम विजय सिंह देओल हैं। बॉबी देओल एक ऐसे स्टारकिड़ हैं जो फिल्मी दुनिया में आते ही फैमस हो गये …
मुंबई। बॉबी देओल ने अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों पर अपनी एक खास जगह बनाई है। बॉबी का जन्म 27 जनवरी 1969 को दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के घर में हुआ था। बॉबी देओल का पूरा नाम विजय सिंह देओल हैं। बॉबी देओल एक ऐसे स्टारकिड़ हैं जो फिल्मी दुनिया में आते ही फैमस हो गये थे।
बॉबी देओल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के जमुनाबाई नर्सी स्कूल और ग्रेजुएशन मीठीबाई कॉलेज ऑफ कॉमर्स से पूरी की है। बॉबी ने अभिनेय की दुनिया में एक चाईल्ड़ आर्टिस्ट के रुप में कदम रखा। पहली बार बॉबी अपने पिता धर्मेंन्द्र की फिल्म “धर्म वीर ” में नजर आये थे।
ये फिल्म 1977 में आई थी। इस फिल्म में बॉबी ने धर्मेंन्द्र के बचपन का किरदार निभाया था। बॉबी देओल ने साल 1995 में अपने करियर की शुरुआत मुख्य अभिनेता के तौर पे की थी। साल 1995 में निर्देशक राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘बरसात’ में मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उनके साथ राजेश खन्ना की बेटी अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना का किरदार निभाया था। उसके बाद फिल्म बरसात में रहे ये फिल्म पर्दे पर सुपर हिट साबित हुई।
इसके बाद बॉबी देओल ने गुप्त, ‘सोल्जर’, ‘बादल, ‘बिच्छू’,’अजनबी’, ‘हमराज’ और ‘अपने’ जैसी कई हिट फिल्में दीं, बॉबी के लाइफ में एक समय ऐसा भी आया जब बॉबी को नाकामी का सामना करना पड़ा, अपनी लगातार फ्लॉप फिल्मों की वजह से बॉबी देओल डिप्रेशन में चले गए थे, जिस कारण बॉबी को फिल्मों में काम मिलना बन्द हो गया था। अपनी नाकामी और डिप्रेशन के चलते बॉबी नशा तक करने लगे थे, मगर कहते हैं ना एक जीवन साथी चाहे तो अपने साथ से अपने लाइफ पार्टनर का जीवन बदल देती हैं ,कुछ ऐसा उनकी पत्नी तान्या आहुजा ने किया उन्होंने बॉबी की नशे की लत्त छुड़वाई।
बॉबी देओल ने कुछ सालों के लिए फिल्मों से दूरी तक बना ली थी और एक डीजे बन गए थे। वह बड़े नाइट क्लब में डीजे बजाने लगे थे। उसके बाद 2013 में अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म ‘यमला पगला दीवाना 2’ के बाद बॉबी को चार साल का लम्बा ब्रेक लेना पड़ा। 2017 में उन्होंने श्रेयस तलपड़े की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म ‘पोस्टर बॉयज’ से वापसी की।
देओल परिवार के बेहद नजदीक सलमान खान बॉबी के करियर को संभालने आए और रेस 3 में उनकी एंट्री हुई, ये फिल्म कुछ खास नही चली। बॉबी ने 2020 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया।
नेटफ्लिक्स पर उनकी फिल्म क्लास ऑफ 83 रिलीज हुई, वहीं एमएक्स प्लेयर पर प्रकाश झा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई। बॉबी देओल के फिल्म और वेब सीरीज दोनों ही हिट साबित हुईं। वेब सीरीज आश्रम में उन्होंने काशीपुर वाले बाबा निराला का भूमिका अदा की, जिसे लोगो ने खूब पसंद किया।
