कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शुक्रवार तय करेंगे बजट सत्र की रणनीति

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संसद के बजट सत्र में पार्टी की रणनीति तय करने के लिए शुक्रवार को बैठक करेंगे। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में पार्टी के संसदीय रणनीति समूह की डिजिटल बैठक होगी। इस समूह में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता …

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संसद के बजट सत्र में पार्टी की रणनीति तय करने के लिए शुक्रवार को बैठक करेंगे। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में पार्टी के संसदीय रणनीति समूह की डिजिटल बैठक होगी।

इस समूह में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, वरिष्ठ नेता एके एंटनी, केसी वेणुगोपाल, आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, के. सुरेश, जयराम रमेश, मणिकम टैगोर और रवनीत सिंह बिट्टू शामिल हैं। बजट सत्र में पार्टी की रणनीति तय करने के लिए यह बैठक बुलाई गई है। संसद के बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ आरंभ होगा। एक फरवरी को बजट पेश होगा।

ये भी पढ़े-

बड़ों के लिए बाजार में उपलब्ध होगी कोविशील्ड और कोवैक्सीन, कीमत पर निर्णय बाकी

संबंधित समाचार