हल्द्वानी: विजय बहुगुणा के बिगड़े बोल, बोले- लालकुआं बनेगा हरीश रावत की राजनीतिक मौत का कुआं
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के एक पार्टी से दूसरी पार्टी में शामिल होने का सिलसिला नामांकन के आखिरी दिन 28 जनवरी को भले ही थम गया हो लेकिन अब नेताओं की बदजुबानी के मामले भी सामने आने लगे हैं। आज हल्द्वानी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता विजय बहुगुणा …
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के एक पार्टी से दूसरी पार्टी में शामिल होने का सिलसिला नामांकन के आखिरी दिन 28 जनवरी को भले ही थम गया हो लेकिन अब नेताओं की बदजुबानी के मामले भी सामने आने लगे हैं। आज हल्द्वानी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता विजय बहुगुणा भी कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत पर भद्दी टिप्पणी करने से नहीं चूके।
कुमाऊं संभाग कार्यालय पहुंचे विजय बहुगुणा ने कहा कि हरीश रावत ऐसे मुख्यमंत्री रहे जो दो विधानसभाओं से हारे। अगर मैं उनकी जगह होता तो उन्हीं विधानसभा से चुनाव लड़ता जहां से मैं हारा था। लेकिन हरीश रावत नए नए क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे हैं लेकिन अब वो गलत जगह पहुंच गए हैं। मतगणना के दिन कांग्रेस की हार होगी।
उन्होंने कहा कि लालकुआं हरीश रावत की राजनीतिक मौत का कुआं साबित होगा। इतना ही नहीं विजय बहुगुणा ने कहा कि हरीश रावत की राजनीति खुद से शुरू होती है और खुद पर ही खत्म हो जाती है। यही वजह है कि 2016 में कांग्रेस का विभाजन हुआ। उन्होंने कहा कि एक बार हरीश रावत को मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला था जिसे उन्होंने खो दिया। अब जनता हरीश रावत और कांग्रेस पर भरोसा नहीं करेगी।
इससे पहले कुमाऊं संभाग कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने भाजपा के बागी नेताओं से निर्दलीय चुनाव न लड़ने और 2022 में भाजपा को जीत दिलाने के लिए एकजुट होने की अपील की।
