बरेली: बिशारतगंज में पटरियां चटकीं, कॉशन पर गुजारी ट्रेनें
बरेली, अमृत विचार। बिशारतगंज में रेलवे ट्रैक चटकने का मामला सामने आने के बाद अधिकारियों में खलबली मच गई। गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। रेलवे ट्रैक चटकने की जानकारी लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर को तो ट्रेनों को काशन देकर गुजारा गया। माना जा रहा है कि ट्रैक चटकने का समय से …
बरेली, अमृत विचार। बिशारतगंज में रेलवे ट्रैक चटकने का मामला सामने आने के बाद अधिकारियों में खलबली मच गई। गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। रेलवे ट्रैक चटकने की जानकारी लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर को तो ट्रेनों को काशन देकर गुजारा गया। माना जा रहा है कि ट्रैक चटकने का समय से पता चल गया वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था।
दरअसल सोमवार देर रात अधिकारियों को जानकारी मिली कि बिशारतगंज रेलवे स्टेशन से करीब 2.5 किलोमीटर दूर पूरब दिशा में रेलवे ट्रैक का ज्वाइंट चटक गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पीडब्ल्यूआइ ने फौरी तौर से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से काशन देकर ट्रेनों को गुजारे जाने की बात कही। उन्होंने बताया कि ट्रैक का एक ग्लो ज्वाइंट खराब होने की संभावना थी। पेट्रोलिंग के दौरान ही खराबी पकड़ में आयी।
इसीलिए 30 किमी का काशन लगाकर ग्लो ज्वाइंट बदला जा रहा है। काशन शाम पांच बजे तक हटा दिया जाएगा। पीडब्ल्यूआइ ने ट्रैक फ्रैक्चर होने और किसी भी ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना से इनकार करते हुए ट्रेन के लोको पायलट द्वारा आंवला में कोई सूचना देने की बात को भी नकारा है। बिशारतगंज के स्टेशन अधीक्षक ओपी मीणा ने भी पीडब्ल्यूआई आंवला की बात को दोहराते हुए ग्लो ज्वाइंट खराब होने की बात कही है।
