मुरादाबाद : रिश्तेदार ने डलवाया था करनपुर में किसान के घर डाका

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। पाकबड़ा पुलिस ने करीब 12 दिन पहले ग्रामीण के घर हुई डकैती का खुलासा कर दिया। पुलिस ने डकैती में शामिल तीन आरोपियों को लूटे माल के साथ दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि ग्रामीण के रिश्तेदार ने पूरी वारदात का ताना-बाना बुना था। उसने बताया था कि ग्रामीण के घर …

मुरादाबाद, अमृत विचार। पाकबड़ा पुलिस ने करीब 12 दिन पहले ग्रामीण के घर हुई डकैती का खुलासा कर दिया। पुलिस ने डकैती में शामिल तीन आरोपियों को लूटे माल के साथ दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि ग्रामीण के रिश्तेदार ने पूरी वारदात का ताना-बाना बुना था। उसने बताया था कि ग्रामीण के घर में मौजूदा समय में करीब एक करोड़ रुपये से अधिक की नकदी है। पुलिस ने तीनों का चालान कर दिया है।

डकैती की वारदात 21 जनवरी की रात पाकबड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर में हुई थी। गांव निवासी रजाबुल हसन खेती-किसानी करते हैं। वारदात की रात वह परिजनों संग घर में सो रहे थे। देर रात दीवार फांदकर नकाबपोश बदमाश घर में घुस गए थे। आरोप है कि रजाबुल हसन व उसके बेटे समेत अन्य परिजनों को गन प्वाइंट पर लेने के बाद बदमाशों ने एक लाख नकद, दो लाख के जेवर, करीब डेढ़ कुंटल मैंथा तेल और मोबाइल लूट लिए थे। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी परिजनों को धमकाते हुए घर में बंद करके फरार हो गए थे। बदमाशों के जाने के बाद जब परिजनों ने शोर मचाया तो मौके पर आकर ग्रामीणों ने उनको बंधनमुक्त कराया। इस मामले में रजाबुल हसन ने पाकबड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी थी।

एक करोड़ के लालच में रिश्तेदार ने बनाई थी योजना
कई दिन की मशक्कत के बाद आखिरकार पुलिस ने इस वारदात का खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने कुंदरकी थाना क्षेत्र के ग्राम महलौली निवासी नूरुल हसन, मोहम्मद नबी और मोहम्मद हसन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से वारदात में प्रयुक्त की गई पिकअप और असलहे व लूटे गए 85 हजार रुपये नकद, करीब 60 लीटर मैंथा तेल बरामद कर लिया है। बुधवार को एसएसपी बबलू कुमार ने पुलिस लाइन में इस वारदात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इस वारदात का पूरा ताना-बाना कुंदरकी थाना क्षेत्र के ग्राम महलोली निवासी बिलाल ने बुना था। दरअसल बिलाल वादी रजाबुल हसन का रिश्तेदार है। रजाबुल की जमीन को सरकार द्वारा अधिग्रहण किया गया है। जिस कारण रजाबुल को मुआवजे के तौर पर करीब एक करोड़ रुपया मिला है। एक करोड़ रुपये लूटने के लालच में बिलाल ने लूट की योजना बनाई।

जिसमें उसने पकड़े गए तीनों आरोपियों के अलावा ग्राम महलोली निवासी शमशाद, तौफीक अंसारी और नबी को शामिल किया। प्लान के तहत सभी मोहम्मद हसन के घर पर एकत्र हुए। यहां से सीढ़ी लेकर सभी पिकअप गाड़ी से ग्राम करनपुर पहुंचे। गांव के बाहर गाड़ी खड़ी करने के बाद वह सीढ़ी लेकर रजाबुल के घर पहुंचे। सीढ़ी से घुस गए और परिजनों को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया। बकौल एसएसपी, मामले में मास्टरमाइंड बिलाल के अलावा तौफीक अंसारी, नवी और शमशाद फरार हैं, जिनकी तलाश में टीम दबिश दे रही है। वहीं एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 20 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। टीम में पाकबड़ा थाना प्रभारी रंजन कुमार शर्मा के अलावा उमाशंकर सिंह, मदन कुमार, कृष्ण कुमार, सतेंद्र कुमार शर्मा, मनोज कुमार, रामवीर सिंह, नितिन कुमार और कपिल कुमार शामिल हैं।

संबंधित समाचार