Huma Photos: हुमा कुरैशी की वेब सीरीज ‘मिथ्या’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, ZEE5 पर रिलीज होगी सीरीज…
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की आने वाली फिल्म ‘मिथ्या’ 18 फरवरी को रिलीज होगी। हुमा कुरैशी और अवंतिका दसानी की मिथ्या को 6 पार्ट में जी5 पर दिखाया जाएगा। View this post on Instagram A post shared by Huma S Qureshi (@iamhumaq) इस शो को रोहन सिप्पी ने निर्देशित और रोज़ ऑडियो विज़ुअल प्रोडक्शन …
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की आने वाली फिल्म ‘मिथ्या’ 18 फरवरी को रिलीज होगी। हुमा कुरैशी और अवंतिका दसानी की मिथ्या को 6 पार्ट में जी5 पर दिखाया जाएगा।
इस शो को रोहन सिप्पी ने निर्देशित और रोज़ ऑडियो विज़ुअल प्रोडक्शन के सहयोग से अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट ने प्रॉड्यूस किया है। अवंतिका दसानी इस सीरीज से अपना डेब्यू कर रही हैं।
उनके साथ इस शो में परमब्रता चटर्जी, रजीत कपूर और समीर सोनी भी अहम भूमिका में नज़र आयेंगे। मिथ्या में हुमा कुरैशी जूही की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगी, जो एक हिंदी साहित्य विश्वविद्यालय की प्रोफेसर हैं और अवंतिका दसानी उनकी छात्रा, रिया राजगुरु के रूप में दिखाई देंगी।
ZEE5 पर नजर आनेवाले वेब शो साइकोलॉजिकल थ्रिलर ‘मिथ्या’ का नया ट्रेलर रिलीज़ किया गया है। इस शो में हुमा कुरैशी अपने दमदार अंदाज में तो नजर आ ही रही हैं, साथ ही इस शो के साथ भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी भी डेब्यू करने जा रही हैं।
हुमा कुरैशी ने कहा कि जब मैंने मिथ्या की कहानी पढ़ी, तो मैं तुरंत इस दुनिया और सभी स्तरित किरदारों के प्रति आकर्षित हो गई थी। इस तरह की शैली का हिस्सा बनना और पहली बार हिंदी प्रोफेसर की भूमिका निभाना बहुत ही रोमांचकारी रहा। रोहन सिप्पी, गोल्डी बहल और सभी कलाकारों के साथ काम का अनुभव बहुत ही शानदार रहा और उम्मीद करती हूं कि मिथ्या आपको वैसे ही जोड़े रखेगी जैसे मैं थी।
