दिग्गज गायिका आशा भोसले ने बड़ी बहन लता मंगेशकर को किया याद, शेयर की बचपन की फोटो
मुंबई। लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया। लता मंगेशकर ने अपने करियर में हजारों गाने गाए, जिनमें फिल्मी गानों से लेकर भक्ति और देशभक्ति से जुड़े गाने भी रहे। दुनिया उन्हें अपनी ओर से श्रद्धांजलि दे रही है। View this post on Instagram A post shared by Asha Bhosle (@asha.bhosle) …
मुंबई। लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया। लता मंगेशकर ने अपने करियर में हजारों गाने गाए, जिनमें फिल्मी गानों से लेकर भक्ति और देशभक्ति से जुड़े गाने भी रहे। दुनिया उन्हें अपनी ओर से श्रद्धांजलि दे रही है।
उनके जाने के बाद लोग उनकी पुरानी यादों को ताजा कर रहे हैं। वहीं, लता मंगेशकर की छोटी बहन और दिग्गज गायिका आशा भोसले ने उनको यादकर भावुक हो गई हैं। आशा भोसले ने सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है।

आशा भोसले की इस तस्वीर पर तमाम सेलेब्स कॉमेंट कर रहे हैं। रितिक रोशन ने कई हार्ट इमोजी बनाए हैं। सिद्धांत कपूर ने ‘लव यू आजी’ लिखा है। वहीं, तस्वीर पर फैंस खूब कॉमेंट कर रहे हैं और लता मंगेशकर को याद कर रहे हैं।
