हल्द्वानी: आध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रमोद कृष्णन ने सुमित से कहा “विजयी भव:”

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने दिन की शुरुआत वार्ड-50 में डोर टू डोर जनसंपर्क के साथ की। वार्ड 50 की पार्षद श्रीमती नीमा भट्ट के नेतृत्व में आदर्श नगर, श्याम विहार, सुनार गली, सदभावना कॉलोनी, ए.बी. ब्लॉक, भारती स्कूल वाली गली आदि क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क कार्यक्रम चला।  इसके बाद डोर टू …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने दिन की शुरुआत वार्ड-50 में डोर टू डोर जनसंपर्क के साथ की। वार्ड 50 की पार्षद श्रीमती नीमा भट्ट के नेतृत्व में आदर्श नगर, श्याम विहार, सुनार गली, सदभावना कॉलोनी, ए.बी. ब्लॉक, भारती स्कूल वाली गली आदि क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क कार्यक्रम चला।  इसके बाद डोर टू डोर जनसंपर्क के उपरांत हृदयेश ने AICC ऑब्जर्वर सुरेंद्र कुमार संग युवक कांग्रेस द्वारा आयोजित “हल्ला बोल भाजपा की पोल खोल” जनसभा में प्रतिभाग कर युवाओं से बूथ स्तर पर कार्य करते हुए कांग्रेस के चुनावी प्रतिज्ञा पत्र को घर-घर पहुंचाने की बात कही।

वहीं प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रमोद कृष्णन ने जनसभा कर लोगों से आह्वान किया कि सुमित हृदयेश को भारी मतों से जीताकर आयरन लेडी स्व. इंदिरा हृदयेश को श्रद्धांजलि प्रदान करें और उनके अंतिम सपने को साकार करें।

दूसरी ओर युवक कांग्रेस नैनीताल के जिलाध्यक्ष गजेंद्र गोनिया और युवक कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह प्रिंस ने युवा साथियों से अपने-अपने बूथ पर व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाने और अधिक से अधिक मतदान करवाने की अपील की।
युवाओं के जोश को देखते हुए AICC ऑब्जर्वर श्री सुरेंद्र कुमार जी ने कहा कि युवा अब जाग चुका है और भाजपा सरकार बस कुछ ही दिनों में विदा होने को है और युवा के साथ जनता का प्यार कांग्रेस के साथ है।

जनसभा में प्रदेश महासचिव एडवोकेट गोविन्द सिंह बिष्ट, त्रिलोक कठायत, राजू रावत, हर्षित भट्ट, युवा पार्षद रोहित प्रकाश, शंकर कोहली, सलमान सिद्दीकी, मोकिन सैफी, धीरज कश्यप, अरुण कुमार, ऋषभ भारती, तरन बिन्द्रा, बवनीत सिंह सहित सैकड़ो युवाओं ने संकल्प लिया कि सुमित को हल्द्वानी से सीट से जीताने के बाद ही आराम करेंगे।

संबंधित समाचार