Nidhi Jha-Yash Kumar Engagement: निधि झा की लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड यश कुमार से हुई सगाई, फोटो वायरल
मुंबई। भोजपुरी एक्टर यश कुमार ने निधि झा के साथ अपने रिश्ते को ऑफिसियल कर दिया है। सोशल मीडिया पर यश-निधि के सगाई वाले फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो में निधि और यश अपने परिवार वालों के बीच एक-दूसरे को अंगूठी पहनाते नजर आ रहे हैं। पिछले साल 21 सितंबर को …
मुंबई। भोजपुरी एक्टर यश कुमार ने निधि झा के साथ अपने रिश्ते को ऑफिसियल कर दिया है।

सोशल मीडिया पर यश-निधि के सगाई वाले फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो में निधि और यश अपने परिवार वालों के बीच एक-दूसरे को अंगूठी पहनाते नजर आ रहे हैं।

पिछले साल 21 सितंबर को यश ने सोशल मीडिया पर निधि झा के लिए अपने प्यार का खुलकर इजहार किया था और दो तस्वीरें शेयर की थीं। तब से यह चर्चा का विषय था कि आखिर इस प्यार का ऑफिसियल एनाउंसमेंट कब होगा।

निधि झा ने इंस्टाग्राम पर अपने इंगेजमेंट वाली वीडियो को शेयर किया है और लिखा है, अब यह ऑफिसियल हो चुका है हम एक हो गए हैं। इंगेजमेंट के ठीक पहले यश कुमार और निधि झा ने अपने नए घर मे कदम रखा है।
निधि झा ने गृह प्रवेश की भी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। यश के साथ वाली इन तस्वीरों में निधि बिल्कुल नई नवेली दुल्हन जैसी दिख रही थी।
पढ़ें- Dharavi Bank: वेब सीरीज ‘धारावी बैंक’ में सुनील शेट्टी के साथ विवेक ओबेरॉय आएंगे नजर
