देहरादून: इमोशनल वीडियो के बाद जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं अनुकृति, परिवार संग बिता रहीं फुर्सत के पल
देहरादून, अमृत विचार। चुनाव के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अनुकृति गुसाईं परिवार संग अपनी विधानसभा क्षेत्र में ही समय बिता रही हैं। लंबे समय से वह चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार में व्यस्त थीं। इस दौरान परिवार का भी उन्हें पूरा साथ मिला था। ससुर हरक सिंह रावत के मार्गदर्शन में ही उन्होंने लैंसडाउन में चुनाव की …
देहरादून, अमृत विचार। चुनाव के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अनुकृति गुसाईं परिवार संग अपनी विधानसभा क्षेत्र में ही समय बिता रही हैं। लंबे समय से वह चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार में व्यस्त थीं। इस दौरान परिवार का भी उन्हें पूरा साथ मिला था। ससुर हरक सिंह रावत के मार्गदर्शन में ही उन्होंने लैंसडाउन में चुनाव की पूरी भूमिका निभाई। अब14 फरवरी को मतदान होने के बाद वह अपने परिवार के साथ फुर्सत के पल बिताती नजर आई हैं। उनके पति तुषित रावत, सास दीप्ति रावत और परिवार के अन्य लोग भी अब चुनाव की थकान मिटा रहे हैं।
वहीं, अनुकृति ने मतदान से ठीक पहले भाजपा विधायक दिलीप सिंह रावत और उनके साथियों पर कांग्रेस के कार्यकर्ता मनदीप पटवाल पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया था। इमोशनल वीडियो के जरिए वह जनता से मतदान की अपील कर रहीं थीं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर भाजपा के विधायक प्रत्याशी दिलीप सिंह रावत पर जान से मारने का आरोप लगाकर वह जनता से न्याय की अपील कर रही थीं। अब मतदान के बाद अनुकृति अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं।
लैंसडाउन से कांग्रेस प्रत्याशी अनुकृति गुसाईं ने समर्थन और सहयोग के लिए यहां की जनता का भी धन्यवाद किया है। उन्होंने अपने फेसबुक पेज वीडियो बनाकर पोस्ट करते हुए कहा है कि गांव के लोगों ने पैदल चलकर मतदान केंद्र तक पहुंचकर मुझे वोट दिया। कार्यकर्ताओं का भी मुझे पूरा सहयोग मिला। उन्होंने भरोसा जताया कि इस संघर्ष की लड़ाई में, विकास और परिवर्तन की जंग को वह जरूर जीतेंगे।
