UEFA Champions League में लीवरपूल ने इंटर मिलान को हराया, बायर्न म्यूनिख -साल्जबर्ग का मैच ड्रॉ
मिलान। रॉबर्टो फर्मिनो और मोहम्मद सालाह के नौ मिनट के भीतर दागे गोल की बदौलत लीवरपूल ने चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को यहां इंटर मिलान को 2-0 से हरा दिया। फर्मिनो ने 75वें मिनट में एंडी रॉबर्टसन के कॉर्नर को हेडर से गोल में पहुंचाया। जबकि सालाह ने 83वें मिनट में गोल दागा …
मिलान। रॉबर्टो फर्मिनो और मोहम्मद सालाह के नौ मिनट के भीतर दागे गोल की बदौलत लीवरपूल ने चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को यहां इंटर मिलान को 2-0 से हरा दिया। फर्मिनो ने 75वें मिनट में एंडी रॉबर्टसन के कॉर्नर को हेडर से गोल में पहुंचाया। जबकि सालाह ने 83वें मिनट में गोल दागा जिससे लीवरपूल ने राउंड आफ 16 के पहले चरण के मुकाबले में जीत दर्ज की।
??? ??, ???? ??
Taking a victory back to Anfield in the #UCL last-16 ? pic.twitter.com/QkOwWROD6V
— Liverpool FC (@LFC) February 16, 2022
दोनों टीम के बीच दूसरे चरण का मुकाबला अगले महीने खेला जाएगा लेकिन लीवरपूल की टीम 2006 के बाद पहली बार यूरोप में विरोधी के मैदान पर लगातार चौथी जीत की बदौलत बेहतर स्थिति में पहुंच गई है। दूसरे चरण की मेजबानी लीवरपूल को एनफील्ड में करनी है।
वहीं किंग्सले कोमैन के अंतिम लम्हों में दागे गोल की बदौलत बायर्न म्यूनिख ने चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के राउंड आफ 16 के पहले चरण के मुकाबले में साल्सबर्ग को 1-1 से बराबरी पर रोक दिया। वर्ष 2020 के फाइनल में बायर्न के लिए विजयी गोल दागने वाले कोमैन ने 90वें मिनट में गोल दागकर बायर्न को लगातार दूसरी हार से बचा लिया। टीम को इससे पहले शनिवार को बुंदेसलीगा में निचली लीग से शीर्ष लीग में आई बोचुम के खिलाफ 2-4 से हार झेलनी पड़ी थी।
?️ REPORT: Bayern left it late as Kingsley Coman's effort cancelled out Chikwubuike Adamu's first-half goal…
? Fair result? #UCL
— UEFA Champions League (@ChampionsLeague) February 16, 2022
साल्सबर्ग को पहले हाफ के 21वें मिनट में चुकवुबुइके अदामु ने बढ़त दिलाई थी। पिछले सत्र में दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मुकाबले में बायर्न ने साल्सबर्ग में ग्रुप चरण के मुकाबले में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 6-2 से जीत दर्ज की थी।
