दक्षिण अफ्रीका की आलराउंडर सुने लुस ने कहा, प्रत्येक मैच को फाइनल की तरह खेलेंगे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

दुबई। स्टार आलराउंडर सुने लुस ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका आगामी आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप को यादगार बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और पहली बार खिताब जीतने की कवायद के तहत टीम प्रत्येक मैच को फाइनल की तरह खेलेगी। दक्षिण अफ्रीका की टीम कभी विश्व कप खिताब नहीं जीत पाई है और 2017 …

दुबई। स्टार आलराउंडर सुने लुस ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका आगामी आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप को यादगार बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और पहली बार खिताब जीतने की कवायद के तहत टीम प्रत्येक मैच को फाइनल की तरह खेलेगी। दक्षिण अफ्रीका की टीम कभी विश्व कप खिताब नहीं जीत पाई है और 2017 में टीम को पिछले विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ दो विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इंग्लैंड बाद में चैंपियन बना था।

लुस ने आईसीसी के लिए कॉलम में लिखा, ”लंबे समय के बाद अंतत: विश्व कप का आयोजन हो रहा है। टीम के रूप में हम पिछले पांच साल से तैयारी कर रहे हैं, इंग्लैंड में 2017 विश्व कप से जब हम सेमीफाइनल में हार गए थे।” उन्होंने कहा, ”प्रत्येक मैच हम फाइनल की तरह खेलेंगे, इसलिए यह जरूरी है कि हम सिर्फ उसी चीज पर ध्यान लगाएं जो हम सर्वश्रेष्ठ कर सकते हैं और जिसे हम नियंत्रित कर सकते हैं। हमारी पिछली श्रृंखलाओं में यही चीज हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ रही है। हमने बेसिक्स सही रखने का प्रयास किया और नतीजे अपने आप मिले। ”

26 साल की लुस ने कहा कि उनकी टीम का मुख्य लक्ष्य ‘कमजोर टीम’ के ठप्पे को हटाना है। उन्होंने कहा, ”हमें हमेशा कमजोर टीम के रूप में देखा जाता है लेकिन हमने पिछले कुछ वर्षों में दिखाया है कि हमारी टीम क्या कर सकती है। हमने भारत और वेस्टइंडीज जैसे देशों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है जहां खेलना मुश्किल होता है। दो साल पहले आस्ट्रेलिया में हमारे लिए टी20 विश्व कप शानदार रहा था।”

लुस ने कहा, ”उम्मीद करता हूं कि इस साल हम ऐसा ही कर पाएंगे और फाइनल में पहुंचेंगे जिसके हम तीन बार करीब पहुंचकर चूक गए थे।” मौजूदा फॉर्म को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका के पास न्यूजीलैंड में चार मार्च से तीन अप्रैल तक होने वाले विश्व कप में अच्छा मौका रहेगा।

ये भी पढ़ें : रिद्धिमान साहा को पत्रकार ने दी ‘धमकी’, विकेटकीपर ने शेयर किया WhatsApp चैट का स्क्रीनशॉट

संबंधित समाचार