पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे अमिताभ बच्चन और प्रभास, फिल्म के लिए एक्साइटेड हुए साउथ सुपरस्टार
मुंबई। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। अमिताभ बच्चन और प्रभास जल्द ही एक साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस साइंस-फिक्शन का अभी तक नाम तय नहीं हुआ है। अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया के जरिए …
मुंबई। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। अमिताभ बच्चन और प्रभास जल्द ही एक साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस साइंस-फिक्शन का अभी तक नाम तय नहीं हुआ है।
अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया के जरिए प्रभास के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए उन्हें प्रतिभाशाली और विनम्र एक्टर बताया। वहीं प्रभास ने लिखा कि, लेजेंडी अमिताभ बच्चन के साथ काम करना मेरे लिए किसी सपने की तरह है।
अमिताभ बच्चन ने लिखा, पहला दिन…पहला शॉट…पहली फिल्म ‘बाहुबली’ प्रभास के साथ…उनका ऑरा, उनकी प्रतिभा और उनकी विनम्रता का साथ पाना बहुत सम्मान की बात है…सीखने के लिए आत्मसात करना!!।
प्रभास ने अमिताभ की थ्रोबैक फोटो शेयर कर लिखा, “यह मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। फिल्म का पहला शॉट लेजेंड्री अमिताभ बच्चन सर के साथ!।
निर्देशक नाग अश्विन की इस फिल्म में अमिताभ और प्रभास के साथ ही दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाली हैं।
पढ़ें- उन्नाव: प्रियंका गांधी ने एबी नगर में किया रोड शो, कांग्रेस महासचिव को देखने उमड़ी भारी भीड़
