UP Elections 2022: चुनाव में सातवीं बार खड़े हुए राजा भैया, पार्टी बनाने का बताया उद्देश्य

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता और विधानसभा में 6 बार से रहे विधायक राजा भैया ने अपनी पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को लेकर बड़ी बातें कहीं है। राजा भैया ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने अलग से अपने राजनीतिक दल का गठन किया और इस पार्टी को बनाने का उनका क्या उद्देश्य है। यूपी …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता और विधानसभा में 6 बार से रहे विधायक राजा भैया ने अपनी पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को लेकर बड़ी बातें कहीं है।

राजा भैया ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने अलग से अपने राजनीतिक दल का गठन किया और इस पार्टी को बनाने का उनका क्या उद्देश्य है। यूपी चुनाव में ताल ठोक रही राजा भैया की जनसत्ता दल आखिर किन मुद्दों को लेकर आगे चलने वाली है। यूपी की सियासत में राजा भैया का बड़ा नाम रहा है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि वो किसान और छात्रों के लिए काम करेंगे।

राजा भैया ने सत्ता को लेकर कहीं ये बात

बाहुबली की जनसत्ता दल पार्टी यूपी की 19 अन्य सीटों पर चुनाव लड़ रही है। राजा भैया ने कहा कि “हमारी पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक का गठन यूपी विधानसभा में 25 साल पूरा करने के बाद जनता के कहने पर किया गया है। हमारी पार्टी का उद्देश्य है कि हम किसानों और छात्रों की बेहतरी के लिए काम करेंगे” राजा भैया कुंडा विधानसभा सीट से लगातार छह बार निर्दलीय विधायक हैं और सातवीं बार फिर से इस सीट से ताल ठोक रहे हैं। राजा भैया का इस क्षेत्र में खासा प्रभाव माना जाता है। 1993 से वो लगातार यहां से जीतते आ रहे हैं। 2017 में मोदी लहर के बीच भी उन्होंने एक लाख से ज्यादा वोट से अपनी जीत दर्ज की थी।

पिछले 15 सालों से सपा ने उनके खिलाफ अपना प्रत्याशी भी नहीं घोषित किया था। लेकिन इस बार उनकी राह इतनी आसान नहीं होने जा रही हैं। सपा ने राजा भैया के खिलाफ गुलशन यादव को कुंडा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। माना जा रहा है कि इस सीट पर दोनों उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर है। सातवीं बार भी चुनावी मैदान में और वह अपनी जीत को लेकर पक्के है।

यह भी पढ़े-बाराबंकी: श्रीमद् भागवत कथा में साकार हुआ श्री कृष्ण जन्मोत्सव

संबंधित समाचार