Russia Ukraine War : यूक्रेन में फंसे हैं रामपुर के छात्र, फोन पर बात नहीं होने पर परिजन चिंतित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर,अमृत विचार। यूक्रेन के खारकीव शहर में रूसी हमले जारी है, खारकीव में फंसे छात्रों से बात नहीं होने पर परिजनों में घबराहट है। नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी खारकीव के बंकरों में शहर के ज्वालानगर स्थित राजमाता कालोनी निवासी प्रेम सिंह के पुत्र मुदित राजपूत फंसे हुए हैं। मुदित से सुबह से बातचीत नहीं होने से परिजन घबराए हुए हैं। …

रामपुर,अमृत विचार। यूक्रेन के खारकीव शहर में रूसी हमले जारी है, खारकीव में फंसे छात्रों से बात नहीं होने पर परिजनों में घबराहट है। नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी खारकीव के बंकरों में शहर के ज्वालानगर स्थित राजमाता कालोनी निवासी प्रेम सिंह के पुत्र मुदित राजपूत फंसे हुए हैं। मुदित से सुबह से बातचीत नहीं होने से परिजन घबराए हुए हैं। मुदित के पिता ने बताया कि फोन की घंटी जा रही है लेकिन, फोन नहीं उठ रहा है। जबकि, जिला अस्पताल कालोनी निवासी सौरभ कुमार हंगरी के लिए निकले थे लेकिन, उनका फोन बंद आने से परिजन काफी परेशान हैं।

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद स्थिति दिनों-दिन खराब होती जा रही है। यूक्रेन में रामपुर जनपद के दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं फंसे हुए हैं। छात्र-छात्राओं द्वारा सुबह से अपने परिजनों से बातचीत नहीं करने पर परिजन घबराए हुए हैं। खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस के छात्र मुदित राजपूत के पिता प्रेम सिंह बताते हैं कि उनकी मुदित से बुधवार की सुबह बातचीत हुई थी। लेकिन, इसके बाद से मुदित के फोन पर घंटी जा रही है लेकिन, फोन नहीं उठ रहा है। जिसके कारण परिजन घबराए हुए हैं।

बताते हैं कि मुदित खारकीव स्थित यूनिवर्सिटी के बंकर में शरणागत है। इसके अलावा सौरभ कुमार की मां बताया कि उनकी अपने बेटे से सुबह बातचीत हुई थी इसके बाद से मोबाइल का स्विच ऑफ आ रहा है। जिसके कारण उनकी घबराहट बढ़ गई है, बच्चों से बातचीत होने के बाद काफी तसल्ली मिल जाती थी। लेकिन, फोन रिसीव नहीं होने और बंद होने से परिजन घबराए हुए हैं।

संबंधित समाचार