IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स के लिए धमाल मचाएंगे युजवेंद्र चहल, टूर्नामेंट से पहले बताया अपना जर्सी नंबर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2022) का 15वें सीजन का आगाज 26 मार्च से होने वाला है। इस टूर्नामेंट का फाइनल 29 मई को खेला जाएगा। 14 या 15 मार्च से सभी टीमें अपना अभ्यास शुरू करेंगी। इसको लेकर सभी 10 टीमों ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। इसी बीच स्टार लेग …

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2022) का 15वें सीजन का आगाज 26 मार्च से होने वाला है। इस टूर्नामेंट का फाइनल 29 मई को खेला जाएगा। 14 या 15 मार्च से सभी टीमें अपना अभ्यास शुरू करेंगी। इसको लेकर सभी 10 टीमों ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। इसी बीच स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की जर्सी के नंबर का खुलासा भी हो गया है।

राजस्थान फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। इसको चहल ने रिट्वीट किया है। टीम के मैनेजर रोमी भिंदर वीडियो में चहल को फोन लगाते हैं और टीम में उनका स्वागत करते हैं। साथ ही कहते हैं कि वह जल्द ही चहल को पिंक जर्सी में देखना चाहते हैं। इस पर चहल कन्फर्म करते हैं कि मेरी जर्सी नंबर-3 है। इस पर रोमी कहते हैं कि हां जर्सी नंबर-3 है।

आपको बता दें कि भारत के स्पिनर युजवेंद्र चहल इस बार राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते नजर आएंगे। उन्हें इस बार मेगा ऑक्शन में राजस्थान टीम ने 6.5 करोड़ रुपए में खरीदा है। चहल पिछले सीजन में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते नजर आए थे। चहल ने 2011 से आईपीएल में कदम रखा है। उनकी सबसे पहली टीम मुंबई इंडियंस रही थी। इसके बाद वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने लगे। मौजूदा सीजन के लिए आरसीबी टीम ने चहल को रिटेन नहीं किया था। आईपीएल में अब वह तीसरी टीम से खेलेंगे।

ये भी पढ़ें : …जब 13 साल पहले लाहौर में श्रीलंकाई टीम बस पर बरसी थीं गोलियां, जानें पूरी घटना

 

संबंधित समाचार