Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के घर के बाहर गिरा रॉकेट,बोले-चूका निशाना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

Russia Ukraine War: रूस के हमले यूक्रेन पर लगातार तेज होते जा रहें हैं। वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने अपने आवास के बाहर गिरे इस रॉकेट को लेकर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि, इसका निशाना चूक गया… यूक्रेन पर रूस का हमला तेजी से जारी है. रूसी सेना यूक्रेन के सैन्य बेस …

Russia Ukraine War: रूस के हमले यूक्रेन पर लगातार तेज होते जा रहें हैं। वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने अपने आवास के बाहर गिरे इस रॉकेट को लेकर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि, इसका निशाना चूक गया…

यूक्रेन पर रूस का हमला तेजी से जारी है. रूसी सेना यूक्रेन के सैन्य बेस तबाह कर चुकी है और जो कुछ बचे हैं, उन पर लगातार बमबारी की जा रही है. लेकिन यूक्रेन बार-बार ये दावा कर रहा है कि, रूस उनके राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की की हत्या करने की कोशिश कर रहा है। अब यूक्रेन के राष्ट्रपति आवास पर एक रॉकेट का टुकड़ा गिरा हुआ मिला है। जिसे यूक्रेन राष्ट्रपति पर किया गया हमला बता रहा है।

कई बार हत्या की कोशिश का दावा

खुद राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने अपने आवास के बाहर गिरे इस रॉकेट को लेकर टिप्पणी की है। उनका कहा है कि, इसका निशाना चूक गया… यानी एक बार फिर जेलेंस्की ने ये बताया है कि उन्हें मारने की कोशिश की गई है। इससे पहले भी एक रिपोर्ट में बताया गया था कि, जेलेंस्की को तीन बार मारने की कोशिश की गई थी। लेकिन वो हर बार किसी तरह बच गए।

रूस का दावा जेलेंस्की ने छोड़ा देश
वहीं एक तरफ जहां यूक्रेन के राष्ट्रपति आवास के बाहर रॉकेट गिरा है, वहीं रूस की तरफ से दावा किया जा रहा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की देश छोड़कर निकल चुके हैं। रूस के सरकारी मीडिया हाउस स्पूतनिक ने दावा किया है। इसमें बताया गया है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पोलैंड में शरण ली है। यूक्रेन की तरफ से इस दावे को खारिज किया गया है। यूक्रेन ने कहा है कि जेलेंस्की ने देश नहीं छोड़ा है और वो अब भी यूक्रेन में ही हैं। अंतिम शांस तक वह यूक्रेन में रहेगें।

ये भी  पढ़ें-

Russia Ukraine War: अमेरिकी सांसद का बयान बोले- ‘पुतिन को मार दो’, आगबबुला रूस

 

संबंधित समाचार