कृति सैनन ‘बच्चन पांडे’ में फिल्म निर्देशक के रोल में आएंगी नजर
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रस कृति सैनन अपनी आने वाली फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में फिल्म निर्देशक की भूमिका में नजर आयेगी। कृति सैनन ने बताया कि मैंने अपने काम के दौरान बहुत सारे प्रतिभशाली निर्देशकों को देखा है। ऐसा लगता है एक निर्देशक के पास सेट पर सब चीजें होती हैं, क्योंकि वह जहाज का कप्तान है। …
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रस कृति सैनन अपनी आने वाली फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में फिल्म निर्देशक की भूमिका में नजर आयेगी। कृति सैनन ने बताया कि मैंने अपने काम के दौरान बहुत सारे प्रतिभशाली निर्देशकों को देखा है। ऐसा लगता है एक निर्देशक के पास सेट पर सब चीजें होती हैं, क्योंकि वह जहाज का कप्तान है।
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि एक कलकार के के रूप में एक बार जब आप निश्चित संख्या में फिल्मों से गुजरते हैं, तो आप जितना सोचते हैं, उससे अधिक में उसमें डूब जाते हैं। बस देखते ही देखते आपको समझ में आने लगता है कि निर्देशक अपनी नजरें, अपनी प्रक्रिया और तौर-तरीकों जीवित बना देता है।
गौरतलब है कि फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में अक्षय कुमार, कृति सैनन, जैकलीन फर्नांडिस अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। बच्चन पांडे का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है। फिल्म ‘बच्चन पांडे’ 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
पढ़ें- New Born Baby: बढ़ती गर्मी में नवजात शिशु को लेकर बरतें सावधानियां, पहनाएं यह आरामदायक कपड़े
