शेन वार्न के निधन पर अस्पताल का सामने आया बड़ा बयान, दी ये जानकारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कोह समुई (थाईलैंड)। आस्ट्रेलिया के क्रिकेटर शेन वार्न को जिस अस्पताल ले जाया गया था उसके निदेशक ने कहा कि इस महान स्पिनर का अस्पताल पहुंचने से पहले ही निधन हो गया था। थाई इंटरनेशनल अस्पताल के चिकित्सा निदेशक दुल्याकित विट्टायाचनयापोंग ने कहा, ”मरीज को 45 मिनट तक सीपीआर दिया था। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर …

कोह समुई (थाईलैंड)। आस्ट्रेलिया के क्रिकेटर शेन वार्न को जिस अस्पताल ले जाया गया था उसके निदेशक ने कहा कि इस महान स्पिनर का अस्पताल पहुंचने से पहले ही निधन हो गया था। थाई इंटरनेशनल अस्पताल के चिकित्सा निदेशक दुल्याकित विट्टायाचनयापोंग ने कहा, ”मरीज को 45 मिनट तक सीपीआर दिया था।

ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने निष्कर्ष निकाला कि मरीज का अस्पताल पहुंचने से पहले ही निधन हो चुका था।” वार्न 52 साल के थे।

फॉक्स स्पोर्ट्स टेलीविजन ने पारिवारिक बयान के हवाले से कहा था कि वार्न की थाईलैंड के कोह समुई में निधन हो गया। माना जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा।

संबंधित समाचार