ब्लैक कलर की ड्रेस में Malaika Arora ने ढाया कहर, ‘छैयां छैयां’ पर किया जबरदस्त डांस
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस व डांसर मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस और डांस स्किल्स के लिए फेमस हैं। 48 साल की उम्र में भी उन्होंने खुद को काफी अच्छे से मेंटेन कर रही है। मलाइका ने शाहरुख खान की फिल्म में ‘छैयां छैयां’ गाने से सबका दिल लूटा हुआ है और वो अभी तक बॉलीवुड का आइकॉनिक …
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस व डांसर मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस और डांस स्किल्स के लिए फेमस हैं। 48 साल की उम्र में भी उन्होंने खुद को काफी अच्छे से मेंटेन कर रही है।
मलाइका ने शाहरुख खान की फिल्म में ‘छैयां छैयां’ गाने से सबका दिल लूटा हुआ है और वो अभी तक बॉलीवुड का आइकॉनिक सॉन्ग माना जाता है। जिसे लोग जितनी बार भी सुनें कभी बोर नहीं हो सकते।
कुछ समय पहले ही मलाइका भी दिल्ली में एक शो में ‘छैयां छैयां’ पर डांस करते हुए नजर आईं। इस इंवेट में मलाइका ने ब्लैक कलर की स्टाइलिश आउटफिट पहनी थी। इवेंट के होस्ट हुसैन कुवाजेरवाला थे, जिन्हें मलाइका के साथ मस्ती करते देखा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पढ़ें-रोहित शर्मा-विराट कोहली के बीच कोई अनबन नहीं! मोहाली टेस्ट फतेह करने बाद कप्तान ने शेयर की तस्वीरें
