अपने दिल की बातों को लफ्जों में ऐसे करें बयां, जैसे ग़ालिब की शायरी ने जीता है दिल
Ghalib Life Shayari हमको मालूम है जन्नत की हकीकत लेकिन दिल के खुश रखने को ग़ालिब यह ख्याल अच्छा है फ़िक्र-ए-दुनिया में सर खपाता हूँ मैं कहाँ और ये वबाल कहाँ ज़िन्दगी से हम अपनी कुछ उधार नही लेते कफ़न भी लेते है तो अपनी ज़िन्दगी देकर। है एक तीर जिस में दोनों छिदे पड़े …
Ghalib Life Shayari

हमको मालूम है जन्नत की हकीकत लेकिन
दिल के खुश रखने को ग़ालिब यह ख्याल अच्छा है
फ़िक्र-ए-दुनिया में सर खपाता हूँ
मैं कहाँ और ये वबाल कहाँ
ज़िन्दगी से हम अपनी कुछ उधार नही लेते
कफ़न भी लेते है तो अपनी ज़िन्दगी देकर।
है एक तीर जिस में दोनों छिदे पड़े हैं
वो दिन गए कि अपना दिल से जिगर जुदा था
ऐ बुरे वक़्त ज़रा अदब से पेश आ
क्यूंकि वक़्त नहीं लगता वक़्त बदलने में
Ghalib Love Shayari

हम तो फना हो गए उसकी आंखे देखकर गालिब
न जाने वो आइना कैसे देखते होंगे
इश्क़ ने ग़ालिब निकम्मा कर दिया।
वर्ना हम भी आदमी थे काम के
कब वो सुनता है कहानी मेरी
और फिर वो भी ज़बानी मेरी
मरते हैं आरज़ू में मरने की
मौत आती है पर नहीं आती
हम वहाँ हैं जहाँ से हम को भी
कुछ हमारी खबर नहीं आती
जी ढूंढता है फिर वही फुर्सत की रात दिन
बैठे रहें तसव्वुर-इ-जानन किये हुए
Ghalib Pain Shayari

जब लगा था तीर तब इतना दर्द न हुआ ग़ालिब
ज़ख्म का एहसास तब हुआ
जब कमान देखी अपनों के हाथ में
हम न बदलेंगे वक़्त की रफ़्तार के साथ
जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना होगा
क़ासिद के आते आते ख़त इक और लिख रखूँ
मैं जानता हूँ जो वो लिखेंगे जवाब में
हुई मुद्दत कि ‘ग़ालिब’ मर गया पर याद आता है
वो हर इक बात पर कहना कि यूँ होता तो क्या होताहै
कुछ ऐसी ही बात जो चुप हूँ
वर्ना क्या बात करनी नहीं आती
Ghalib Romantic Shayari

हम जो सबका दिल रखते है
सुनो, हम भी एक दिल रखते है
हम भी दुश्मन तो नहीं है अपने
ग़ैर को तुझसे मोहब्बत ही सही
इश्क़ पर जोर नहीं है ये वो आतिश ‘ग़ालिब‘
कि लगाये न लगे और बुझाये न बुझे
वो आए घर में हमारे, खुदा की क़ुदरत है
कभी हम उनको, कभी अपने घर को देखते है
आह को चाहिए इक उम्र असर होते तक
कौन जीता है तेरी ज़ुल्फ़ के सर होते तक
यह भी पढ़े-बरेली: जाम में हॉर्न बजाने को लेकर डिलीवरी बॉय और कार सवार में झड़प, हंगामा
