हल्द्वानी: गड्ढे में गिरने से गाय की मौत, पानी की लाइन बिछाए जाने को लेकर जल निगम ने खोदी थी सड़क

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। तल्ली हल्द्वानी के डीक्लास में एक गड्ढे में गाय के गिरने से मौत हो गई। सुबह जब क्षेत्रवासियों ने देखा तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने जल निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया और जल्द ही खोदे गए गड्ढों को पाटने की मांग की। इस क्षेत्र में पानी की लाइन बिछाए जाने …

हल्द्वानी, अमृत विचार। तल्ली हल्द्वानी के डीक्लास में एक गड्ढे में गाय के गिरने से मौत हो गई। सुबह जब क्षेत्रवासियों ने देखा तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने जल निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया और जल्द ही खोदे गए गड्ढों को पाटने की मांग की।

इस क्षेत्र में पानी की लाइन बिछाए जाने को लेकर जल निगम की ओर से काम चल रहा है। इसी वजह से गड्ढे खोदे गए थे। पार्षद मनोज जोशी ने कहा कि दस दिनों से जल निगम द्वारा गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है।

पानी की लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन गड्ढा बने रहने से जो खतरा बना हुआ है, विभाग को उसकी परवाह नहीं है। क्षेत्र के निवासी नवीन भट्ट ने बताया कि ठेकेदार की लापरवाही की वजह से पशु की मौत हुई है। इस खतरे को लेकर पहले भी विभाग को जानकारी दी गई थी, लेकिन उन्होंने इसको लेकर गंभीरता नहीं दिखाई।

संबंधित समाचार