यूरिन इंफेक्शन, डायबिटीज या न भर रहा हो घाव तो गन्ने का रस दिखाएगा कमाल
गर्मियों में गन्ने का रस अपने औषधीय गुण के कारण शरीर की रक्षा करता है। गन्ने के गुण दांतों की समस्या से लेकर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी तक से बचा सकते हैं। रस में मौजूद पोषक तत्व ऊर्जा, कार्बोहाइड्रेट्स, शुगर, मिनरल, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, पोटैशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है। जो शरीर को कई …
गर्मियों में गन्ने का रस अपने औषधीय गुण के कारण शरीर की रक्षा करता है। गन्ने के गुण दांतों की समस्या से लेकर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी तक से बचा सकते हैं। रस में मौजूद पोषक तत्व ऊर्जा, कार्बोहाइड्रेट्स, शुगर, मिनरल, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, पोटैशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है। जो शरीर को कई तरीके से लाभ पहुंचाने का काम करते हैं।
पीलिया से निजात
यूनानी चिकित्सा के अनुसार गन्ने के रस से पीलिया में तुरंत आराम मिलता हैं। लिवर की कार्यप्रणाली में रूकावट आने पर पीलिया होता है। जब शरीर में बिलीरुबिन अधिक बढ़ जाता है। बिलीरुबिन एक पीला पिगमेंट होता है, जो लिवर में लाल रक्त कोशिकाओं के टूटने से बनता है। इस स्थिति रोजाना शुद्ध एक गिलास ताजा गन्ने का रस पीया जा सकता है।
कैंसर से बचाव
गन्ने के रस में ट्रायसिन नामक एक फ्लेवोन पाया जाता है, जो एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है। साथ ही अपने एंटी-प्रोलाइफरेटिव गतिविधि के कारण गन्ने का जूस कई तरह की कैंसर की कोशिकाओं को पनपने से रोक सकता है। कैंसर ऐसी बीमारी है, जिसका समय रहते डॉक्टरी इलाज करवाना जरूरी है। सिर्फ गन्ने के रस का सेवन करने से इस बीमारी को ठीक नहीं किया जा सकता।
प्रतिरोधक क्षमता
गन्ना खाने के फायदे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मिल सकते हैं। प्रतिरक्षा प्रणाली यानी इम्यून सिस्टम शरीर को कई तरह के संक्रमण और बीमारियों से बचाने में सहायक हो सकता है। इसकी पुष्टि के लिए जब गन्ने के गुण पर शोध किया गया, तो इसके हेपाटोप्रोटेक्टिव और एंटीऑक्सीडेंट गुण सामने आए। इसके परिणाम में सामने आया कि गन्ने का अर्क कई तरह के बैक्टीरियल व वायरल संक्रमण से बचाने के साथ-साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी मदद कर सकता है।
जल्दी भरता है घाव
गन्ने का रस पीने के फायदे कई तरह के घावों को भरने में भी देखे गए हैं। एनसीबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध में बताया गया है कि गन्ने के जूस का सेवन घाव भरने में सहायक हो सकता है। एक अन्य शोध में यह भी बताया गया है कि घाव को ठीक करने के लिए गन्ने से बनी शक्कर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। शक्कर में एंटीमाइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं, जो घाव को ठीक करने में सहायक हो सकते हैं।
यूरिन इंफेक्शन को करें ठीक
कई बार यूरिन करते समय दर्द, जलन या असहजता महसूस हो सकती है। पेशाब से जुड़ी इस समस्या से आराम पाने में गन्ने का रस पिया जा सकता है। बताया जाता है कि यह डिसयूरिया के साथ-साथ अनयूरिया (कम मात्रा में यूरिन आना) और यूरिन से संबंधित अन्य समस्याओं से आराम पाने में भी मदद कर सकता है।
डायबिटीज में राहत
जिन लोगों को डायबिटीज है उन्हें गन्ने का जूस पीने में डर लगता है, मीठा होने की वजह से ऐसे लोग गन्ने का जूस नहीं पीते हैं, लेकिन आपको बता दें कि गन्ने में आइसोमालटोज नामक पदार्थ होता है जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में काफी मददगार होता है. यही वजह है कि गन्ने का जूस डायबिटीज के मरीजों के लिए भी फायदेमंद है।
ये भी पढ़े-
गठिया का दर्द कर रहा है परेशान तो आज से शुरू कर दें संतरे का सेवन
