उत्तराखंड: राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा-2021 की प्रारंभिक परीक्षा की तारीख हुई तय
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा-2021 की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन प्रदेश के कई नगरों में तीन अप्रैल को किया जाएगा। सभी अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.ukpcs.gov.in से 16 मार्च तक डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए अलग से कोई प्रवेश …
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा-2021 की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन प्रदेश के कई नगरों में तीन अप्रैल को किया जाएगा। सभी अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.ukpcs.gov.in से 16 मार्च तक डाउनलोड कर सकते हैं।
इस परीक्षा के लिए अलग से कोई प्रवेश नहीं भेजे जाएंगे। परीक्षा के एक दिन पहले सभी अभ्यर्थी अपने परीक्ष केंद्र जाकर देख लें ताकि परीक्षा के दौरान पहुंचने में किसी प्रकार की देरी या दिक्कत न हो। परीक्षा के दौरान कोरोना के सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
