लड़कियों के विद्यालय में मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखने के आरोप में सहायक निलंबित
इंदौर। इंदौर में लड़कियों के एक विद्यालय के 40 वर्षीय सहायक को काम में लापरवाही बरतने और अश्लील वीडियो देखने के आरोपों में निलंबित कर दिया गया है। शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास ने बताया कि शासकीय शारदा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के …
इंदौर। इंदौर में लड़कियों के एक विद्यालय के 40 वर्षीय सहायक को काम में लापरवाही बरतने और अश्लील वीडियो देखने के आरोपों में निलंबित कर दिया गया है। शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास ने बताया कि शासकीय शारदा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एक सहायक के खिलाफ काम से जी चुराने और इस शैक्षणिक परिसर में अश्लील वीडियो देखने की शिकायतें मिली थीं।
उन्होंने बताया, मैंने सोमवार को खुद विद्यालय जाकर जांच की, तो ये शिकायतें सही पाई गईं। इसके बाद मैंने सहायक को मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियमों के तहत निलंबित कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने शिकायतों के हवाले से बताया कि 40 वर्षीय सहायक देरी से विद्यालय पहुंचता था और जल्दी घर चला जाता था। उन्होंने बताया, जांच में पता चला कि सहायक प्राचार्य के आदेशों की अनदेखी करता था और विद्यालयीन समय में अपने मोबाइल में आंखें गड़ाए रहता था।
इसे भी पढ़ें-
अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने एग्जिट पोल पर उठाए सवाल, कहा- इन पर रोक लगनी चाहिए
