मुंबई: विद्या-शेफाली की जलसा का ट्रेलर रिलीज, अमेजन प्राइम पर 18 मार्च को आ रही सीरीज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन और शेफाली शाह की ड्रामा-थ्रिलर जलसा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म जलसा का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी ने किया है। जलसा एक जानी-मानी पत्रकार और उसकी कुक के जीवन के माध्यम से सुनाई गई संघर्ष की एक बेहद दिलचस्प और अनोखी कहानी है। जलसा का ट्रेलर रिलीज हो गया …

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन और शेफाली शाह की ड्रामा-थ्रिलर जलसा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म जलसा का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी ने किया है। जलसा एक जानी-मानी पत्रकार और उसकी कुक के जीवन के माध्यम से सुनाई गई संघर्ष की एक बेहद दिलचस्प और अनोखी कहानी है। जलसा का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

विद्या बालन ने सस्पेंस-थ्रिलर जलसा का ट्रेलर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, सत्य कथा से भी अधिक विस्मयकारक होता है।

‘जलसा’ 18 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आ रही है। जलसा का निर्माण अबुदंतिया एंटरटेनमेंट और टी-सीरीज़ ने किया है।

फिल्म में मानव कौल, रोहिणी हट्टंगड़ी, इकबाल खान, विधात्री बंदी, श्रीकांत मोहन, शफीन पटेल और सूर्या कसीभटला भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं।

पढ़ें-रामपुर : देहरादून बरेली मार्ग पर कैंटर रोडवेज की भिड़ंत, चालक की मौत

संबंधित समाचार